BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

10 साल पूर्व गुम नाबालिक बालिका को पाण्डातराई पुलिस ने जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश से सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलाया, परिजनों में खुशी की लहर। 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
       मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गणेश केंवट निवासी अचानकपुर ने वर्ष 2015 में दिनांक 04.01.2015 को अपनी नाबालिक लडकी की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। मामला 10 साल पुराना अपहृता नाबालिक बालिका से संबंधित होने से प्रकरण गंभीर किस्म का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-कबीरधाम डाँ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा अपहृता की हर संभव पतातलाश करने निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार(भा.पु.से.) एवं श्री पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.) के द्वारा केश डायरी अवलोकन करने पर आधार कार्ड प्राप्त कर आधार कार्ड नम्बर को च्वाईस सेंटर में सर्च कराने निर्देशित करने पर उक्त आधार नम्बर को च्वाईस सेंटर से सर्च कराया गया जो उक्त आधार नम्बर में ग्राम मवई घनश्याम बांगरमऊ जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश के पते पर दुसरे महिला का नाम पर राशन कार्ड बना होना पाया गया और उसी आधार नम्बर में गुमशुदा नाबालिक का नाम दर्ज होना पाये जाने से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री संजय तिवारी (रा.पु.से.) बोडला से मार्ग दर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय थाना प्रभारी पाण्डातराई के द्वारा विशेष टीम गटित कर सउनि रघुवंश पाटिल के नेतृत्व में आरक्षक-शिवाकांत शर्मा महिला आरक्षक सुलोचनी साहू को उन्नाव उत्तरप्रदेश रवाना किया गया था जो टीम के द्वारा आधार लिंक के बताये स्थान पर जाकर बारिकी से तस्दीक जांच कर उर्मिला यादव नाम की महिला को थाना-पाण्डातराई के अपराध क्रमांक-94/2015 धारा-363 भा.द.वि. की अपहृता के रूप में पहचान कर सकुशल बरामद किया गया। बरामद पश्चात उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। पूछताछ में अपहृता के द्वारा बताई गई की यह कानपुर के रेल्वे स्टेशन में अपनी चाची से बिछड गई थी। अनजान जगह में रोते बिलखते ईधर-उधर भटकते हुये रोजी मजदूरी करते गुजारा कर रही थी, बाद ग्राम-बांगरमऊ जिला उन्नाव पहुंच गई बांगरमऊ के आस-पास ईंटा भट्ठा में मजदूरी कर जीवन यापन करते रही उसी दौरान ईंट भट्ठा में काम करने वाले लडके छंग्गा राम यादव से मुलाकात हुई जिससे जान पहचान हुई एक साथ काम करने के कारण एक दुसरे को पसंद करने लगे और 3-4 साल पहले ही सन 2021 में छंग्गा राम यादव के साथ सामाजिक रीति रिवाज से विवाह करना बताई एवं छंग्गा राम यादव के पुरे परिवार सहित ग्राम मवई घनश्याम थाना बेंहरा मुजावर जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश में रहकर जीवन यापन करना बताई है।
         उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक-जन्मेजय पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक- रघुवंश पाटिल, आरक्षक शिवाकांत शर्मा, महिला आरक्षक-सुलोचनी साहू का विशेष योगदान रहा है।

Related posts

पद सम्हालते ही संगठन कसावट लाने लगातार बैठकें कर रहे जिलाध्यक्ष अशोक साहू

bpnewscg

चिल्फी परियोजना में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के आयोजन राशि में अनियमितता बराती स्वागत में मध्यप्रेश से मंगाया बाजा

bpnewscg

कबीरधाम जिले में महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना फैल

bpnewscg

Leave a Comment