BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्र में अभियान चलाकर किया जा रहा मेगा स्वास्थ्य शिविर

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
  कवर्धा , कबीरधाम जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा एवं आदिवासी बाहूल्य विकासखण्ड बोड़ला तथा पंडरिया सहित मैदानी विकासखण्ड कवर्धा और सहसपुर लोहारा में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न बीमारियों के जांच एवं उपचार के लिए विषेशज्ञ उपस्थित रहते है ।
लगातार मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित
5 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर , 6 अगस्त को पिपरिया , 7 अगस्त को सहसपुर लोहारा और 8 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोडला में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल राज के मार्गदर्शन , बीएमओ डॉ विवेक चंद्रवंशी के नेतृत्व में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में जिला अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया ।
दो सौ पांच हुए लाभांवित
बोड़ला में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में कुल 205 ओपीडी जिसमे शिशु रोग संबंधित 12 , स्त्री रोग 101 ,अस्थि रोग 05,मेडिसीन 45 , नेत्र रोग 18 ,दंत रोग 19 , चर्म रोग 02, क्षय रोग 12, लैब जांच 115 का जांच पश्चात दवाई वितरण किया गया साथ ही एचआइ व्ही जांच व परामर्श ,
परिवार नियोजन परामर्श 34 , दवा वितरण 172 किया गया ।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको के उपचार से शिविर में आएं लोग बहुत ही खुश और संतुष्ट नजर आए साथ ही शिविर का समापन बीएमओ एवं बीपीएम के द्वारा किया गया । शिविर का समापन के अवसर पर बीएमओ और बीपीएम ने जिले से आए चिकित्सा टीम का आभार वयक्त कर किया ।

 

Related posts

बोडला तहसील कार्यालय में मुख्य मंत्री के निर्देश का पालन नही ,लोग परेशान

bpnewscg

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में प्रारंभ , पंजीयन के लिए करे संपर्क 

bpnewscg

अंतर्राज्यीय पशु तस्कर फरार, 19 नग मवेशी से भरे वाहन बरामद

bpnewscg

Leave a Comment