कवर्धा , बेमेतरा जिला के किरकी गांव के लोग एक पिकअप में भोरमदेव मंदिर दर्शन करने आए थे। पिकअप में 20 से अधिक लोग सवार थे। भोरमदेव मंदिर से दर्शन पश्चात् सरोदा बांध आ रहे थे बीच में सिंगपुर (हरमो)गांव के पास पिकप पलट गया जिसमे दस वर्षीय बालिका की मौत हो गई और बारह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया । जिला अस्पताल कवर्धा में इलाज जारी है।
पुलिसिया कार्रवाई का आभाव
कबीरधाम जिला में माल वाहक वाहन से सवारी की दुलाई किया जाता है यह कोई नया बात नही है । पूर्व में भी 20 मई को कुकदुर थाना क्षेत्र के बाहपानी। में पिकअप पलटने से 19 लोगो की मौत हुई थी बावजूद पुलिस कार्यवाही नही करता जिसके परिणाम स्वरूप आज पुनः पिकप पलट गई और एक मासूम बेटी की जान चली गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
ओवर लोड और तेज रफ्तार भी मौत का कारण
सड़को पर क्षमता से अधिक सवारी को भेड़ बकरियां की तरह भरकर सड़को पर दौड़ते देखे जा सकते हैं। व्यस्तम मार्ग से भी यह वाहन चलाई जाती है ।इसकी जानकारी जिम्मेदारों को भी है बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते जिसके कारण लोग अपनी जान समय से पहले गवां रहे हैं।
पिकअप चालक फरार
पुलिस अधिक्षक से मिले जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक C.G.25M-3349 ग्राम किरकी , देवरबीजा पुलिस थाना बेमेतरा से करीब 20-22 लोग दिनांक 11.8.24 को भोरमदेव दर्शन हेतु आये थे, दर्शन करके वापस जाते समय दोपहर करीब 03:30 ग्राम छपरी से सरोधा जाने वाले मार्ग में ग्राम सिंगपुर के पास वाहन पलट गया जिससे करीब 12 लोग घायल हो गये जिन्हे थाना भोरमदेव, डायल 112 एवं ट्राफिक के वाहन से इलाज हेतु कर्वधा जिला अस्पताल भेजा गया। घायलो में एक बच्ची की मृत्यु हो गई है शेष घायलों का इलाज जिला अस्पताल कर्वधा में हो रहा है सभी घायल खतरे से बाहर हैं। मृतिका का पंचनामा की कार्यवाही कवर्धा थाना से किया जा रहा है। यातायात चालू है। वाहन चालक फरार है।