कवर्धा , पंडरिया विधानसभा विधायक भावना बोहरा वनवासियों के सुख दुख में हमेशा खड़ी रहती है और अपने परिवार की तरह सहयोग करती रहती हैं । वनांचल क्षेत्र के वनवासियों के स्वास्थ्य के लिए निःशुल्क चिकित्सा उपल्ब्ध कराने के उद्देश से एंबुलेंस सेवा भी शुरू कर दिया है। लोगो की मांग और आवश्यकता के अनुसार विकाश कार्य भी स्वीकृति करा रही है । कुकदुर मंडल मुख्यालय में विधायक कार्यालय खुलने वनवासियों को जिला और ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर काटना भी नही पड़ता है। उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी कुकदुर मंडल अध्यक्ष दीपा पप्पू धुर्वे (महिला मोर्चा) ने कही ।
वादा निभाया भावना बोहरा
पंडरिया विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी घोषित होते ही भावना बोहरा ने लोगो की असुविधा को दूर करने के लिए सभी भाजपा मंडल में कार्यालय घोषणा किया था । चुनाव जीतने के बाद वनवासियों की पीड़ा को दूर करने के लिए कुकदुर मुख्यालय में सेवा संस्थान की शुरुआत किया है । इसके पहले छोटी से छोटी समस्याओं के लिए वनवासियों को पंडरिया मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय कवर्धा जाना पड़ता है लेकिन अब लोगो की समस्या का समाधान भावना सेवा संस्थान कार्यालय के माध्यम से हो जाता है जिससे वनवासियों की समय और पैसा दोनो की बचत हो जाता है । जिसको लेकर वनांचल के लोगो में काफी खुशी है ।
विकाश में कोई कसर नहीं
वनंचल क्षेत्र का मुख्यालय कुई है जहां पर वर्षो से लोगो की मांग था कि कुई का विकास हो लेकिन कुई विकास की बाट जोह रहा था लेकिन कोई सुध लेने वाला नही था बल्कि भोले भाले क्षेत्र होने के कारण विकाश के नाम पर शोषण ही किया करते थे। विधायक भावना बोहरा ने लोगो की मांग के अनुरूप केवल कुई में ही एक माह में ही एक करोड़ से अधिक राशि से विकास कार्य का भूमिपूजन कर सभी निर्माण प्रारंभ करा दिया जिससे लोगो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
वनवासियों के दुख की घड़ी में खड़ी हुई विधायक भावना
मंडल अध्यक्ष दीपा पप्पू धुर्वे ने बताया कि बाहपानी के पास दिल दहलाने वाली भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे उन्नीस लोगो की मौत हुई। पूरे प्रदेश में शोक की लहर उमड़ पड़ा । जानकारी मिलते ही विधायक भावना बोहरा ने पहुंचकर हर संभव मदद करते हुए मृतक के बच्चो को गोद लेते हुए उनकी पढ़ाई लिखाई सहित उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मदद करते हुए दिखाई दे रहा है साथ ही नागाडबरा में अग्निदुर्घना में मृत हुए बैगा समुदाय को भी सहयोग किया है । कुई कुकदुर क्षेत्र के लोगो ने भावना बोहरा के द्वारा किया गया सहयोग से काफी गदगद दिखाई देने लगे हैं।
भावना के लोकप्रियता को नही पचा पा रहे कांग्रेसी
भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपा पप्पू धुर्वे (महिला मोर्चा ) ने बताया कि भावना बोहरा वनवासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में जो कार्य कर रही है जिससे उसकी लोकप्रियता बढ़ रही है जिसको कांग्रेसी नेताओं और विचार धारा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं और अनावश्यक बयान बाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोसल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं जिससे अपनी घृणित मानसिकता को प्रगट कर रहे हैं ।