कवर्धा , मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर है. छः महीने में दूसरी बार सरकार ने शराब के दामों में बेतहसा वृद्धि की है , अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर (पौवा) की कीमत 40 रुपए तक बढ़ा दी गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार, व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, आपटर डार्क, ऑल सीजन, वाइट रैबिट, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स, एसी ब्लैक, डबल ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की के रेट बढ़ाए गए हैं ।
जम्मू डीलक्स विस्की के क्वॉर्टर में 40 रुपए का बढ़ोतरी किया गया है तो वहीं सिंबा एडिशन बीयर का रेट 30 रुपए बढ़ गया है. बढ़ी हुई कीमतें तत्काल 01 सितंबर से ही लागू कर दी गई है. इससे पहले वित्तिय वर्ष की शुरुआत यानी अप्रैल में ही शराब के दाम बढ़ाए गए थे. अब दाम बढ़ने के बाद बेचने वाले भी कहने लगे है कि आज बिक्री मे कमी तो आई है लेकिन हालात फिर से सामान्य हो जायेगा जैसे अप्रैल महिने पहले भी हुआ था वही दुकान मे खरीदार कहते देखे गये हम तो आदतन है सरकार चाहे जितना भी रेट बढ़ा ले पर हमारी कमजोरी बन गई है शराब जो छूटती ही नही है
उल्लेखनीय बढ़ती कीमत का सबसे खराब असर रोज कमाने खाने वाले मजदूरो के परिवार पर ही पढ़ने वाला है कारण जो अद्धी पीता है वह पीयेगा तो जरूर लेकिन घर के सामान मे कटौती करने के बाद तो यही अस्ल समस्या है ।