BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

किसान आंदोलनकारी संघ ने सेमरहा हादसा पीड़ित परिवार को सौंपा दोना पत्तल की मशीन 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा , पंडरिया विकासखंड के वनांचल ग्राम पंचायत के सेमरहा के वनावसी तेंदूपत्ता तोड़ने वाहपानी के जंगल गए थे । जो दिल दहलाने वाली घटना था जिसमे 19 लोगो की मौत हो गया था । बहुत से बच्चे अपने माता पिता को खो दिया है जिनके मदद के लिए राज्य आंदोलनकारी संयुक्त किसान मोर्चा ने आगे आया और लगातार सेमरहा गांव का दौरा करते हुए उन परिवारों का आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की पहल में कार्योजना तैयार किया गया।
गणेश चतुर्थी के दिन सौप दिया दोना पत्तल की मशीन 
राज्य आंदोलनकारी संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने ग्रामीणों के मांग और बाजार की उपलब्धता के आधार पर पीड़ित परिवार को दोना पत्तल बनाने की उच्च स्तरीय मशीन ग्रामीणों की उपस्थिति में अपने घोषणा के अनुरूप इष्ट देव गणेश चतुर्थी को सौप दिया। इसके पूर्व मोर्चा ने मशीन को ठीक से संचालन करने के लिए एक समिती का गठन किया फिर उन्हे कवर्धा के समीप राजानवागांव में रामदास पटेल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिससे मशीन से उच्च गुणवत्ता युक्त दोना पत्तल बनाने में कामयाबी मिले । राज्य आंदोलनकारी संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने समिती के सदस्यों और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि जो घटना घटित हुआ है उसकी तो भरपाई नहीं किया जा सकता लेकिन उनके दुख में शामिल होकर मदद करने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। समिती के सदस्यों को उन्होंने कहा कि उक्त निर्माण कार्य से जो भी लाभांश होगा उसे गांव के छोटे छोटे बच्चो की पढ़ाई लिखाई में सहयोग करते हुए व्यय करना और आप लोगो के कार्य में लगातार सफलता प्राप्त हो जिससे आगे हमारा पूरा टीम आगे और कुछ अलग मशीन लाकर देंगे । जिससे गांव का नाम दूर तक चर्चा में रहे ।

 

Related posts

राजा खड़ग राज सिंह का निकली राजसी सवारी , लोगो का स्वीकारा अभिवादन 

bpnewscg

भावना बोहरा ने की मितानिन एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण की घोषणा

bpnewscg

कवर्धा में गो हत्या के मामले में दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

bpnewscg

Leave a Comment