BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

मनरेगा के कार्यो में निर्धारित मापदंड का पालन नहीं, नोटीस जारी , स्थानांतरित कर्मियो का कार्यमुक्त नही

Flex 10x20 new_1
IMG-20250125-WA0007
IMG-20250125-WA0008
IMG-20250125-WA0009
IMG-20250125-WA0010
IMG_20250125_213424
IMG_20250125_213441
IMG_20250125_213455
IMG-20250126-WA0008
IMG-20250127-WA0007
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
कवर्धा, कबीरधाम जिला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में भारी गड़बड़ियां हो रहा है। ज़िम्मेदार अधिकारियो के नियमित निरीक्षण का आभाव या फिर उनके सह कहने में कोई ऐतराज नहीं होगा । जिले में फर्जी हाजरी भरने की भारी शिकायत और बिना कार्य कराए राशि आहरण भी किया जाता है बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नही किया जाता । जिस समय रोजगार मूलक कार्य चलता है उस समय सक्षम अधिकारी दौरा पर भी नहीं जाते । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत चल रहे आंगनबाड़ी भवन, खाद्य गोदाम निर्माण, मुक्तिधाम प्रतीक्षालय सहित विभिन्न ग्राम पंचायत में चल रहे अनेक कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत बचेड़ी, उदियाखुर्द और तालपुर के कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम उड़ियाखुर्द में निर्माणाधीन खाद्य गोदाम में गुणवत्तापूर्ण कार्य नही होने पर आरईएस सहसपुर लोहारा एसडीओ और तकनीकी सहायक युंग चंद्राकर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 
      कलेक्टर ने सक्त निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता से होना चाहिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने कहा कि सभी निर्माण कार्य मनरेगा के दिशा-निर्देशों और निर्धारित रूप रेखा के अनुसार हो। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए इन योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से होना चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने नागरिक सूचना फलक को निर्धारित स्थान पर बनाने के निर्देश दिए। 

     कलेक्टर श्री महोबे ने मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत बनाए जाने वाले सभी परिसंपत्तियों के निर्माण के साथ ही नागरिक सूचना फलक अनिवार्यता बनाया जाए जिससे कि निर्माण कार्यों की संपूर्ण जानकारी ग्रामीणों को प्राप्त होती रहे। कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के साथ ही समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया। निर्माण कार्यों में नियोजित श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान करने के निर्देश संबंधितो को दिए गए। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के अतिरिक्त सहायक परियोजना अधिकारी, महात्मा गांधी नरेगा योजना जिला पंचायत कार्यक्रम अधिकारी, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा तकनीकी सहायक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
स्थानांतरण के बावजूद कार्यमुक्त नही
 सप्ताह भर पहले 30 अगस्त दस तकनीकी सहायको का जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने स्थानांतरण कर दिया है। जिसमे युग चंद्राकर का भी नाम शामिल हैं जिसे सहसपुर लोहारा से बोडला विकासखण्ड स्थानांतरित किया गया है लेकिन आज तक इन्हें कार्यमुक्त नही किया गया है जबकि नियमानुसार तत्काल कार्य मुक्त किया जाना चाहिए।

 

Related posts

पंडरिया के लिम्हाई पुर में जलजीवन मिशन योजना हाल बेहाल , गुणवत्ता दरकिनार 

bpnewscg

हाथों में आई हुनर से समूह को मिली भीड़ में अलग पहचान बम्लेश्वरी समूह ने जैविक खाद बनाकर कमाए लाखों रूपए समूह की महिलाएं रही है आत्मनिर्भर

bpnewscg

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया, पांडातराई और इंदौरी नगरिय निकाय चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र

Lomesh Patel

Leave a Comment