BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

देह व्यापार करने वाले 10 आरोपी पुलिस की गिरप्त में

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
 थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो एवं अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार(भा.पु.से.),अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश दिए गए है।
इसी तारतम्य में दिनांक 12.09 2024 को आम नागरिको द्वारा थाना कवर्धा को सूचना मिला कि खुटू नर्सरी साहूजी नगर वार्ड कमांक 17 निवासी कौशल्या कुर्रे एवं राजनांदगांव बायपास निवासी किरण पानागर अपने अपने घर में बाहर से लड़कियां बुलाकर वेश्यावृत्ति करा रही है, जिससे आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है और क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगड़ रही है। उक्त सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक शांता लकड़ा के नेतृत्व में अलग अलग टीम रेड तस्दीकी हेतु खुटु नर्सरी कासिल्या कुर्रे के घर और किरण पनागर के घर गई तो पुलिस कार्यवाही में सहयोग ना कर पुलिस टीम के साथ विवाद करने लगी जिस पर पुलिस टीम के द्वारा सख्ती से रेड कर घरों की तलासी ली गई अनावेदिका कौसिल्या के घर के अन्दर 03 महिलाएं तथा कुछ पुरुष संदिग्ध अवस्था में मिले, और किरण पनागर के घर 4 महिलाएं और दो पुरुष जिन्हें पूछताछ करने पर अपना नाम पता (1) कौशिल्या कुर्रे पति संतोष कुर्रे उम्र 28 वर्ष साकिन साहूजी नगर वार्ड कमांक 17 खुद नर्सरी के पास कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम (02) सत्यवत्ती सिंह पति चेतन सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन भिंभौरी थाना स/लोहारा जिला कबीरधाम (03) अंजू जोशी पति नकुल जोशी उम्र 28 वर्ष साकिन भिभौरी थाना स/लोहारा जिला कबीरधाम (04) धरमदास पिता गुलाबदास उम्र 36 वर्ष साकिन रिवापार थाना बोडला जिला कबीरधाम (05) पंकज देवांगन पिता पुनुराम देवांगन आयु 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 टिकरीपारा रोड गंडई थाना गंडई जिला कौरागढ़, (06) ऋतु कुर्रे पिता संतोष कुर्रे आयु 20 वर्ष निवासी देवनगर थाना छोटे कोनी जिला बिलासपुर, (07) अंकी कुर्रे पिता संपतराम कुर्रे आयु 22 वर्ष निवासी गुरु घासीदास चौक के पास अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा, (08) निधि कुर्रे पित्ता संपतराम कुरें आयु 20 वर्ष निवासी गुरु घासीदास चौक के पास अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा, (09) साक्षी यादव पिता सुनील यादव आयु 21 वर्ष निवासी कोटा डाक बंगला तहसील रोड डबरापारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर, (10) दुर्गा महोबिया पिता धनीराम बरनवा आयु 39 वर्ष निवासी ग्राम अंगई थाना बजाग जिला डिण्डौरी (मध्यप्रदेश) का रहने वाले बताये। अनावेदिकागण बाहर से लडकियां/महिलाएं बुलाकर शहर में वेश्यावृत्ति कराते और शहर के शांतिमय वातावरण को खराब करते पाए गए। वर्तमान में पूरे शहर में त्योहार का वातावरण है, नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है ऐसे में अनावेदिका एवं उक्त सभी महिला पुरुषो के इस प्रकार अनैतिक कार्य से क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा-व्यवस्था प्रभावित होने, संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण आशका के मद्देनजर गिरफ्तार किया गया है,सभी को न्यायालय पेश कर जेल भेजी जा रही है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल असमाजिक तत्वों के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

 

Related posts

कबीरधाम कलेक्टर ने मतदान करने पश्चात् लोगो को मतदान करने की की अपील

bpnewscg

शराबी पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, बेटी का रेता गला फिर खुद पिया जहर

bpnewscg

जिला चिकित्सालय कबिरधाम में सर्पदंश मरीजों का हो रहा बेहतर इलाज , चलाया जा रहा जागरुकता अभियान

bpnewscg

Leave a Comment