कवर्धा , भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ शासन, वन एवं जलवायु परितवर्तन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के द्वारा ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ वृक्षारोपण महाभियान के तहत् दिनांक 17.09.2024 को एक दिवसीय ‘‘विशेष वृक्षारोपण‘‘ कार्यक्रम आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए है।
उपरोक्त निर्देश के परिपालन में माननीय प्रधान मंत्री, भारत सरकार द्वारा दिनांक 05.06.2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रारंभ किये गये ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ वृक्षारोपण महाभियान के तहत् आज दिनांक 17.09.2024 को आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा प्रांगण में 17 नग कदम और नीम के ‘‘विशेष वृक्षारोपण‘‘ कार्य संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में संतोष पाण्डेय सांसद लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव मुख्य आतिथ्य के *रूप* में उपस्थित रहे। साथ ही सुशीला रामकुमार भट्ट, अध्यक्ष जिला पंचायत, कबीरधाम, रामकुमार भट्ट, सभापति जिला पंचायत, कबीरधाम, इन्द्राणी दिनेश चन्द्रवंशी, अध्यक्ष, जनपद पंचायत कवर्धा, मनहरण कौशिक, अध्यक्ष, नगर पालिका परिसद कवर्धा, जनमेजय महोबे, कलेक्टर, जिला कबीरधाम, संदीप अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्री शशि कुमार वनमंडलाधिकारी, कवर्धा, जिला प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण, हरीतिमा टीम एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।