कवर्धा, लोहारीडीह अग्निकांड के आरोप में हिरासत में बंद आरोपी प्रशान्त साहू की मौत के बाद जिले में सियासत गरमा गई है ममले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ग्राम लोहरीडीह पहुंच पीड़ित परिवार के परिजनों से मिल जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गृह मंत्री को बरखास्त करने की मांग कर रहे हैं साथ ही एसपी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग उनके द्वारा की जा रही है।घटना के विरोध पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्यान भी किया गया है ताजा स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि मामला सुलझाने की बजाय उलझते ही जा रहा पुलिस खुद ही मामले में बुरी तरीक़े से फंसते नजर जा रही है ।
गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है लोग पुलिसिया दहशत से आतंकित नजर आ रहे हैं गांव में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है और लोग पुलिस के द्वारा मारपीट करने की बात कह रहे हैं
परिजनों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
घटना के बाद तत्काल सवेरे ग्राम लोहारिडीह पहुंचकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल व दीपक बैज ने परिजनों से मूलाकात की और अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल हुऎ पुलिस के द्वारा की गई मारपीट पर परिजनों के द्वारा रो-रो कर उनको बताया गया और गम्भीर चोट के निशान दिखाए गए।
प्रशांत साहु के शव को दिखाया
परिजनों ने प्रशांत साहू के शव को खोलकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिखाया पुलिस बर्बरता के निशान प्रशांत साहू के शव पर
साफ देखे जा सकते थे इसके वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं
किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
लोहरी दी घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने घटना के लिए शासन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुऎ गृह मंत्री से इस्तीफा मांगा, पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल उठते हुऎ जिम्मेदार सभी लोगों पर हत्या के मामला दर्ज कराने की मांग की गई ।