BP NEWS CG
Breaking Newsबड़ी खबरसमाचार

बोड़ला में नए साल में चार अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की हुई मौत , चार गंभीर रूप से घायल

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
बोड़ला,, नए साल के शुरुआत में नगर नगर पंचायत तहसील क्षेत्र में चार अलग-अलग स्थान पर हुए हादसे में तीन लोगों की जान चली गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय उचित इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है।
स्कूटी और हीरो होंडा डीलक्स में हुई जबरदस्त टक्कर
नगर पंचायत क्षेत्र के मिलन चौक तहसील ऑफिस अरतु टी स्टॉल के सामने एक स्कूटी सी जी09 एम2553 व हीरो होंडा डीलक्स सी जी 25 एच5204में आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से इनमें सवार पंचराम यादव निवासी वार्ड नंबर तीन बोड़ला व हरि चंद्राकर थान खमरिया गोपालपुर गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं स्कूटी में सवार वार्ड नम्बर 1 निवासी शत्रुघ्न निर्मलकर के भी सिर में गंभीर चोटे हैं प्राथमिक उपचार के बाद उचित उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है
दो अज्ञात वाहनों की टक्कर में हुई तीन मौतें
शाम 6:00 के आसपास शराब भट्टी के आगे खन्तिपारा रोड के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से जिरजोधन चंद्रवंशी पिता केजा साकिन सोड़ा पंडरिया व रोहित निर्मलकर पिता छोटू निर्मलकर सोड़ा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी शाम और अंधेरे के चलते दोनों काफी देर से सड़क के किनारे पडे हुए थे राहगीरों ने घटना की जानकारी दी जिस पर डायल 108 की टीम ने पहुंचकर इन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया जहां ड्यूटी पर स्वयं बी एम ओ पुरूषोत्तम राजपूत व डॉ विवेक चंद्रवंशी व आज ही जॉइन किये नए डॉक्टर थे डॉक्टरों की टीम ने इन्हें मृत घोषित कर दिया दूसरी घटना में अमलीडीह आरटीओ बैरियर के पास अज्ञात ट्रक से टकराकर चोरभट्टी के परदेसी बैगा पिता समारु की मृत्यु हो गई वहीं पीछे बैठे परमेश पिता मंगलू गंभीर रूप से घायल हो गया इसके अलावा बोड़ला शराब भट्टी के पास ही दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत होने से तरेगांव मैदान के दुर्गेश यादव व उनके दोस्त भी आपस में टकरा गए जिससे दुर्गेश यादव को गंभीर रूप से घायल होने पर कवर्धा जिला चिकित्सालय रूप रेफर किया गया है इस तरह आज नए साल के अवसर पर तहसील क्षेत्र के चार अलग-अलग क स्थानो में हुए अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं
लगभग एक ही समय में हुए सभी हादसे
तहसील क्षेत्र में आज नए साल के अवसर पर हुए चार हादसों में तीन लोगों की जान चली गई और वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं तथा कुछ लोगो को सामान्य चोटें आई हैं जिनका इलाज चल रहा है ।स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ही समय में 10 से15 मिनट के अंतराल में यह चारों घटनाएं घटी है इसलिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरा तफरी मच गई थी लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी डॉक्टरों को इलाज करने में काफी परेशानी हो रही थी साथ ही मरचुरी में शव रखने में भी दिक्कतें हो रही है। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने बताया कि शाम 6:00 बजे तक एक भी घटना नहीं घटी थी 6:00 बजे के बाद अचानक एक के बाद एक घटना घटने की बाद अस्पताल में लोगों का आना- जाना बढ़ गया और इलाज करने मैं समस्याएं हो रही थी

 

Related posts

बारिश के चलते सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में बढ़ रहे हैं मरीजों की संख्या

bpnewscg

बुजुर्ग महिला को मिला जीवनदान, महिला बच्चेदानी से 12 किलोग्राम का मल्टीपल ओवेरियन सिस्ट (गांठ) का हुआ सफल ऑपरेशन

bpnewscg

भाजपा सरकार के कुशासन के ख़िलाफ़ महिला कांग्रेस का मौन प्रदर्शन —सीमा अनंत

bpnewscg

Leave a Comment