कवर्धा , त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत मरका से ग्राम पंचायत वासियों के साथ प्रेमंजली शर्मा ने आज अपना नामांकन पत्र जमा कर लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करती दिखाई दिया । मरका पंचायत के विकाश की परिकल्पना को लेकर प्रेमांजलि शर्मा ने शासकीय नौकरी के बजाए चुनाव मैदान में सशक्त दावेदार के रूप में सामने आ रहे है । जनपद पंचायत कवर्धा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरका में प्रेमाजली शर्मा विकास को लेकर सरपंच बनने की इच्छा जताई है।
लगभग दो हजार की आबादी वाले पंचायत
कबीरधाम जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मरका में 1965 की आबादी है । तीन गांव मिलकर एक पंचायत बना है । जिसमें मरका , जैतपुरी और हेड्सपुर शामिल हैं । तीनों गांव मिलकर 1624 मतदाता हैं और 14 वार्ड में विभाजित है । ग्राम पंचायत में शासन के द्वारा लोगो के आवश्यकता और मांग के अनुरूप विकाश कार्य के लिए राशि की स्वीकृति मिलती थी और गांवों में मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध है उसके बावजूद कुछ और नयापन लाने के लिए प्रेमंजली शर्मा ने विकास के लिए संकल्पित होकर चुनाव लड़कर सरपंच बनकर विकास करने की बीड़ा उठा रही हैं ।
पंचायत में परिवारिक पकड़ मजबूत
प्रेमांजलि शर्मा की परिवारिक पकड़ पंचायत के साथ ही आसपास के गांवों में मजबूत है जिसका मुख्य वजह है कि उनके पिता रमेश शर्मा पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं । जिसके चलते पंचायत और क्षेत्र के लोगों में अच्छा संबंध स्थापित है । प्रेमांजलि की माता रजनी शर्मा स्वास्थ्य विभाग के मितानिन के रूप में कार्यरत है । मितानिनों के द्वारा गांव के विभिन्न कार्यों में सेवाएं देती है । महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण का कार्य मुख्य सेवाएं में शामिल हैं। जिसके चलते महिला मतदाताओं में उनकी खासी पकड़ बनी हुई हैं ।
विकास के लिए संकल्पित
ग्राम पंचायत मरका की संपूर्ण विकास के लिए प्रेमांजलि शर्मा शासकीय नौकरी के बजाए सरपंच बनने की इच्छा जताई है। प्रेमांजलि शर्मा बी ए स्नातक की पढ़ाई किया है साथ ही नर्सिंग डिप्लोमा , कम्प्यूटर में डी सी ए की भी पढ़ाई किया है । इतना पढ़ाई लिखाई और डिग्री डिप्लोमा होने के बावजूद उन्होंने अपने गांव के विकाश के लिए संकल्पित होकर चुनाव लड़कर सेवा करना चाहते है।
रैली निकलकर किया नामांकन दाखिल
प्रेमांजलि शर्मा ने ग्राम देवता से आशीवार्द लेकर नामांकन दाखिल करने के लिए निकली । नामांकन रैली में जितेंद्र वैष्णव,कुमारी बाई, अनिल दुबे,सुनील दुबे, हुलास ,ज्योति वैष्णव, अनुज , तोरण , राजकुमार, हरि जायसवाल, भगवन्ता, नंदकुमार विजयलक्ष्मी , प्रांजल , सिमी माही पूजा एवं प्रेमांजली के दादा श्री हरिशंकर शर्मा , वर्षा , निशा , सुमेधा सुनती साहू सहित ग्रामवासी मरका मौजूद थे। नामांकन रैली उत्साह पूर्ण डी जे के साथ निकाली गई ।