कवर्धा एवम रायपुर के चिकित्सको ने किया उपचार
कवर्धा – शहीदों के सम्मान में विजय शर्मा के निर्देशन में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कवर्धा शाखा के तत्वावधान में किया गया जिसमें 2010 मरीजों का निःशुल्क इलाज कर दवाई का वितरण किया गया । आईएमए के अध्यक्ष डॉ केपी जांगड़े व सचिव डॉ अतुल अतुल जैन ने बताया कि पी जी कॉलेज स्थिति इंडोर स्टेडियम में आयोजित सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर में रायपुर के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सको ने सेवाएं दिए जिसमें डॉ पुष्पेंद्र नायक पेट रोग विशेषज्ञ द्वारा 150 मरीज , डॉक्टर लवलेश राठौर न्यूरोसर्जन द्वारा 175 मरीज डॉ निशा जैन चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा 160 मरीज बालको कैंसर हॉस्पिटल की टीम द्वारा 180 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें 3 मरीज सम्भावित कैंसर के पहचान किये गए । डॉ अनुराग यादव द्वारा किडनी से संबंधित 75 मरीज हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ निखिल मोतीरमानी द्वारा 80 मरीजों का उपचार कर मेडिसन व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ जैन , डॉ नीरज , डॉ अविनाश , डॉ सिद्धांत द्वारा 210 मरीज की जांच व दवाई दी गई । आईएमए के अध्यक्ष डॉ केपी जांगड़े द्वारा नाक कान गला से संबंधित 70 मरीज , दंत से संबंधित 30 डॉ व्यासनारायन द्वारा सर्जरी से संबंधित 20 मरीज डॉ अतुल जैन , डॉ गजेंद्र सिंह , डॉ सूर्यकांत , डॉ किशोर द्वार हड्डी से संबंधित 240 मरीज का उपचार डॉ रानी संगीता जैन , डॉ प्रियंका सिंह परिहार द्वारा
स्त्री रोग से संबंधित 125 मरीज का उपचार कर निःशुक दवाई का वितरण किया गया वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ ड्रॉ विनय बिसेन, डॉ शशि कपूर सिंह परिहार व डॉ आशीष मिश्रा द्वारा 80 बच्चो की जांच उपचार कर दवाई प्रदान की गई । ड्रॉक्टर नवीन जैन ओरल कैंसर द्वारा 86 लोगो का जांच और सलाह दिया गया और 329 मरीजों का सामान्य जांच किया गया
उक्त सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर के जांच हेतु दूरस्थ वनांचल क्षेत्र से बैगा आदिवासी भी पहुंचे थे । शिविर में चिकित्सकों के साथ साथ नर्सिंग स्टाफ , लैब टेक्नीशियन का सहयोग भरपूर रहा । पंजीयन से लेकर दवा वितरण की जिम्मेदार बखूबी निभाई
। इस अवसर पर एमआर असोसियेशन ने भी अपनी भागीदारी निभाई । कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने वीडियो कॉल कर सभी चिकित्सको से बात कर उनका आभार जताया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर जिले की जनता की सेवा में अपना समय दिया ।