BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

बिजली विभाग के इंजीनियर से 5 लाख की ठगी, FIR दर्ज

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
दुर्ग। दुर्ग जिले में पदस्थ CSPTCL का इंजीनियर अनिल मैथ्यु ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार हो गया है। उसके ICICI बैंक के खाते से अचानक 5 लाख रुपए पार हो गए। इस मामले में स्मृति नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।
सुपेला थाना अंतर्गत आने वाली स्मृति नगर चौकी के प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि अनिल मैथ्यु नाम के व्यक्ति ने उसके साथ ऑनलाइन ठगी होने का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि वो CSPTCL (छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड) जामुल भिलाई में सहायक यंत्री के पद पर पदस्थ है और सड़क नंबर 1 पुष्पक नगर दुर्ग में रहता है।
उसने बताया कि नेहरू नगर स्थित ICICI बैंक की ब्रांच में उसका और उसकी पत्नी एलिजाबेथ के नाम से संयुक्त खाता है। 5 जनवरी को सहायक की यंत्री अनिल के मोबाइल पर शाम 4 बजे एक ओटीपी का मैसेज आया था। कुछ देर बाद ही उसके खाते से 5 लाख 29 रुपए किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने का मैसेज आया। जबकि उसने कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं किया है। मैथ्यु ने तुरंत बैंक के कस्टमर केयर में फोन किया और उन्हें गलत ट्रांजेक्शन होने की जानकारी दी। कस्टमर केयर से उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। वो कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव से बात ही कर रहा था कि उसके फोन पर 5 लाख 29 रुपए कटने का मैसेज आया।

 

Related posts

जिला चिकित्सालय कबिरधाम में सर्पदंश मरीजों का हो रहा बेहतर इलाज , चलाया जा रहा जागरुकता अभियान

Bhuvan Patel

बोडला में पांच दिवसीय हिंदू संगम मेला 25 से , मुख्यमंत्री सहित अनेक अतिथि होंगे शामिल

Bhuvan Patel

पांडातराई नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव पारित 

Bhuvan Patel

Leave a Comment