BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

पांडातराई एवं पंडरिया में भाजपा के उपाध्यक्ष निर्वाचित, विधायक भावना बोहरा ने दी बधाई

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow
नगरीय निकाय चुनाव से लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। नगरीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत पांडातराई एवं नगर पालिका पंडरिया में भाजपा की अध्यक्ष निर्वाचित हुईं वहीं जनपद पंचायत पंडरिया में भाजपा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनें। आज नगर पंचायत पांडातराई एवं नगर पालिका पंडरिया में संपन्न हुए उपाध्यक्ष चुनाव में नगर पंचायत पांडातराई से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मनोज ठाकुर एवं नगर पालिका पंडरिया से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सुमित तिवारी ने जीत हासिल की। नगर पंचायत पांडातराई में तो कांग्रेस को करारी हार मिली और कांग्रेस के सदस्यों ने अपनी हार मानते हुए “वॉक आउट” किया और मनोज ठाकुर ने 10-0 के साथ जीत हासिल की और नगर पालिका पंडरिया से सुमित तिवारी ने 13-6 के साथ उपाध्यक्ष पद हेतु जीत दर्ज की। इसके साथ ही अपील कमेटी के निर्वाचन में भाजपा से अनुराधा शर्मा ने 13 और नरोत्तम साहू ने 12 वोट के साथ जीत दर्ज की। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद् पंडरिया के चुनाव प्रभारी श्री गौरीशंकर श्रीवास और नगर पालिका पंडरिया अध्यक्ष श्रीमती मंजुला देवी कुर्रे भी उपस्थित रहें जिन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने नगर पंचायत पांडातराई के उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, नगर पालिका पंडरिया उपाध्यक्ष सुमित तिवारी और नगर पालिका अपील कमिटी के नवनिर्वाचित सदस्य अनुराधा शर्मा एवं नरोत्तम साहू को बधाई दी और कहा कि जनता ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाकर अपने गाँव व नगर के विकास को ट्रिपल इंजन की रफ़्तार देने का काम किया है। हमारा लक्ष्य यही है कि क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो, जनसुविधाओं का विस्तार हो एवं जनता की आकाँक्षाओं के अनुरूप मूलभूत व आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर हम पूरे पंडरिया विधानसभा को समृद्ध,खुशहाल व एक आदर्श विधानसभा बनाए। इसमें जनता का सहयोग,सुझाव और मार्गदर्शन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज नगर पालिका पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई में भाजपा प्रत्याशी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनकर आयें हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन और ट्रिपल इंजन भाजपा सरकार में हम हर वार्ड के विकास कार्यों को गति देकर जनता की सुविधाओं के लिए हर वह आवश्यक कार्यों को पूरा करेंगे।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि हमने चुनाव के पूर्व “हमर संकल्प पत्र एवं पार्टी नेतृत्व द्वारा हमारे नगर व गाँव के विकास हेतु “अटल संकल्प पत्र” में जो घोषणाएं की है उसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ जमीनी स्तर पर उनका क्रियान्वयन करेंगे। शिक्षा, सुरक्षा, सशक्तिकरण, विकास एवं जनसुविधाओं के लिए वह प्रयास किये जाएंगे जिससे हमारे नगर व गाँव को लाभ मिले वहीं डबल इंजन भाजपा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, उसका लाभ दिलाने के लिए ट्रिपल इंजन की गति से कार्य होंगे। विगत 14 माह में भाजपा की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में हमने विकास कार्यों, अधोसंरचना निर्माण और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता से पूरे किये हैं। पंडरिया नगर के विकास हेतु 10 करोड़ रुपए से अधिक, पांडातराई नगर में 12 करोड़ से अधिक एवं इंदौरी नगर में 4 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। भाजपा इसी विकासवादी नीतियों और जनहित के लिए संचालित योजनाओं पर जनता ने अपने विश्वास की मुहर लगते हुए नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रचंड जीत का आशीर्वाद दिया है। अब हम सभी जनप्रतिनिधियों को जनता के विश्वास के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुए अपने-अपने क्षेत्र, वार्ड, नगर एवं शहर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है और मुझे पूरा विश्वास है कि इसमें हम जरुर सफल होंगे।

 

Related posts

मुख्यमंत्री ने मोबाइल मेडिकल यूनिट व प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Bhuvan Patel

नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही

Bhuvan Patel

पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव सड़क हादसे का हुआ शिकार , आई चोट 

Bhuvan Patel

Leave a Comment