पांडातराई(कालु सलूजा )नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगर पंचायत पांडातराई में मतदान संपन्न हो चुका है नगर पंचायत परिषद के 15 वार्डों में अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु संपन्न हुए चुनाव में 87 फ़ीसदी बोट पड़ा है नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ बता दे तीन अध्यक्ष एवं पैतिस पार्षदों के उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है मतगणना 15 फरवरी शनिवार के दिन ही पता चलेगा जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है नगर पंचायत की नई परिषद के लिए मतदान में 5800 मतदाताओं में से 4600 मतदाताओं ने अपने पसंद के उम्मीदवार को विजयी दिलाने इवीएम में बटन दबाकर वोट दिया शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव में हार जीत की चर्चा को लेकर बाजार गर्म है मतदाता अपने-अपने हिसाब से प्रत्याशियों की हार जीत का आकलन करने में जुट गए हैं प्रत्याशी भी अपने परिणामों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ माथा पच्ची कर रहे हैं बाजार में हार जीत के अनुमान को लेकर सट्टे बाजी भी होने लगी है पूरी तस्वीर 15 फरवरी को मतगणना के दिन साफ होगी दूसरी और चुनाव में खड़े विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने जनता का आभार जाता है ।