BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 का समुचित विकास हमारा संकल्प: श्रीमती पूर्णिमा मनीराम साहू

Flex 10x20 new_1
IMG_20241217_222130
previous arrow
next arrow

भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के कई ग्रामों का किया दौरा

कवर्धा। दिन ब दिन तेज हो रही त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दंगल में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 की भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा मनीराम साहू ने गत मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामसारंगपुर, लोहझरी, भरेली, खरहट्टा तथा डोंगरिया का सघन दौरा किया और मतदाताओं से रूबरू होकर उनसे अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान ग्रामीण मतदाताओं ने भी भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा मनीराम साहू का आत्मीय स्वागत किया। अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान श्रीमती साहू ने कुछ ग्रामों में जहां नुक्कड़ जनसभाएं की तो कई गांवों में बैठकें लेकर भी अपनी बात लोगों के समक्ष रखी। उन्होने कहा कि भाजपा की मंशा और उद्देश्य क्षेत्र और क्षेत्रवासियों का विकास है। कांग्रेस के कुशासन के पांच वर्षों में पूरे जिले में विकास कार्य ठप्प पड़ें हुए हैं, केवल कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हुआ हैं, विकास कार्यों के नाम केवल खानापूर्ति की गई। जिससे क्षेत्र विकास से कोसो दूर हो गया। लेकिन जनता के पास अब अवसर है कि वह अपने क्षेत्र के विकास को तिगुनी रफ़्तार से आगे बढ़ा सकें। भाजपा के सुशासन में लगातार कबीरधाम जिले के शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण अंचलों का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि विकास की इस रफ्तार को निरंतर जारी रखने के लिए भाजपा को आपका सहयोग और समर्थन चाहिए। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा मनीराम साहू ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार से लेकर प्रदेश की विष्णुदेव सरकार इस बात को भली भांति समझती है कि ग्राम विकास से ही प्रदेश व देश का विकास होगा यहीं वजह है कि भाजपा ने गांव, गरीब व किसानो को सशक्त बनाने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है तथा प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन जैसी योजनाओं से लोगों को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत किया जा रहा है। जनसंपर्क के दौरान श्रीमती पूर्णिमा के साथ मनीराम साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

Related posts

नदी नालों से रेत का अवैध परिवहन जारी , जिम्मेदार निभा रहे दोस्ती यारी

Bhuvan Patel

भाजपा ने की महत्वपूर्ण चुनावी नियुक्ति, जसविंदर बग्गा को बनाया जिला मीडिया प्रभारी

Bhuvan Patel

गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण और अमानक कार्य पर ठेकेदार निलंबित, लोक निर्माण विभाग ने की कार्रवाई निरीक्षण और जांच के बाद  निलंबित, दो को कारण बताओ नोटिस जारी

Bhuvan Patel

Leave a Comment