कवर्धा, 13 मार्च 2023 को समर्थन – सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट एम राइट परियोजना के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला दिवस कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्वामी विवेकानंद भवन कवर्धा में आयोजित किया गया ! जिसमें पुलिस विभाग, नगर पालिका, पैरालींगल वालेंटियर्स, किसान कल्याण संघ, सक्रिय महिला, स्वयं सहायता समूह, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्रामीण, शिक्षिका, स्वयं सेवी संस्था, स्लम क्षेत्र की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया ! पल्लवी महोबिया महिला प्रधान आरक्षक महिला सेल के द्वारा महिला हेल्पलाइन 1091, घरेलू हिंसा, अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी दिया गया ।
श्रीमती संतोषी जायसवाल ने कहाँ वैसे तो महिलाएं किसी भी दिन छुट्टी नहीं लेती कभी घर, तो आफिस वह 24 घंटे अपने परिवार और खुद से जुड़े लोगों के लिए तैयार खड़ी रहती हैं ! इसलिए हर दिन महिलाओं का सम्मान करना चाहिए ! कार्यक्रम में सुखबाई खांडे मिशन प्रबंधक नगर पालिका के द्वारा महिला दिवस पर कहाँ गया कि वर्तमान में आगे बढ़ रही हैं सामाजिक, राजनीतिक रुप समाज की सेवा कर रहे ! शासन के द्वारा महिलाओं के योजना के बारे में जानकारी दिया गया ! के द्वारा ने कहा कि आज महिला सशक्तिकरण हो रहा उनके बारे में जानकारी दिया गया ! श्रीमती गंगा देवी ठाकुर के द्वारा कोविंड 19 वैश्विक महामारी के दौरान तालाबंदी, रहन सहन के बारे में लोगों के बीच बातें रखें ! दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति के द्वारा महिला सशक्तिकरण, आजीविका, अधिकार के बारे में जानकारी दिया गया ! उन्होंने कहा कि महिलाओं को मंच मिलना हमारे देश के लिए गर्व की बात है महिला दिवस की बधाई दिया गया ! उमाशंकर कश्यप के द्वारा किये जा कार्य एवं कोविंड अनुरूप व्यवहार पालन के संबंध में लोगों को जन – जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं को अलग-अलग खेल आयोजित किया गया जिसमें – कुर्सी दौड़, रंगोली, गुपचुप खाना, रस्सा खिंचने वाला, बोलो बहन कितने, गीत एवं भाषण प्रतियोगिता रखा गया ! बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ! कार्यक्रम में अतिथि, खेल में विजेता, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए हुए को समर्थन टीम के द्वारा सम्मानित किया गया ! समर्थन टीम उमाशंकर कश्यप जिला समन्वयक, कलस्टर समन्वयक लोकचंद साहू, रमेश सिन्हा, स्वयं सहायता समूह, स्लम क्षेत्र महिला का विशेष सहयोग रहा !