पंडरिया, दिनांक 24.06.23 को सूचना मिला की का देवा धुलिया अपने घर में रूपये पैसों का दाव लगाकरअंक- गणित से एवं मोबाइल के द्वारा अंको से सट्टापट्टी लिखकर सट्टा खेला रहा है, सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया जो मौक़े से 1.देवा धुलिया पिता रामजी धुलिया उम्र 22 वर्ष पता धुलिया पारा को पकड़ा गया, जो मोबाइल एवं सट्टा पट्टी से सट्ठा लिखते मिला, जिसके कब्जे से नगदी रकम 920रु एक वीवो कंपनी का मोबाइल (कीमती 10000रु.), सट्टा पट्टी, जप्त किया गया.आरोपी का कृत्य छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 का पाए जाने से आरोपी को मौक़े पर गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 185/23 धारा 06 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया.
उक्त कार्यवाही में सउनि चंद्रभूषण राजपूत आर. शैलेन्द्र , राजू ,पुरषोत्तम शामिल थे ।