कवर्धा- धर्म नगरी कवर्धा में 7 मई 2023 से 15 मई 2023 तक भव्य रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत तथा विशाल योग शिविर का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ हैं l जिसमे योगगुरु बाबा रामदेव एवं आयुर्वेद रत्न आचार्य बालकृष्ण जी की गरिमामय उपस्थिति होगा ।
गणेश तिवारी प्रदेश प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति छत्तीसगढ़ ने बताया कि आचार्यद्वय के आगमन, शिविर और अन्य व्यवस्था विषयक लोगो के सुझाव और मार्गदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कल दिनांक – 26 मार्च 2023 दोपहर 12 बजे स्थानीय यूथ क्लब भवन में बैठक का आयोजन किया गया हैं l