कवर्धा, राज्य सरकार के वन,परिवहन, आवास,पर्यावरण, विधि विधायी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज कबीरधाम जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री दुखहरण सिंह ठाकुर की सुपुत्री नेहा ठाकुर की शादी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए उपचार भी भेंट किए। श्री अकबर ने कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम नेवारी स्थित ठाकुर निवास में पहुंच कर वरिष्ठ पत्रकार के पूरे परिवारजनों से भेंट-मुलाकात की और सभी का हाल-चाल जाना। इस अवसर पर राज्य क्रेडा सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री पिताम्बर वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनधियों ने भी ठाकुर निवास पहुंच कर पत्रकार दुखहरण सिंह ठाकुर को उनकी बेटी की शादी की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।