BP NEWS CG
बड़ी खबरसमाचार

डॉ.भीम राव अंबेडकर साहेब जयंती पर आनंद सिंह के नेतृत्व में बांटा गया शरबत

IMG-20241203-WA0000
IMG-20241204-WA0012
IMG-20241204-WA0011
Flex 10x20 new_1
previous arrow
next arrow
पंडरिया : जनसेवक आनंद सिंह और उनकी युवा टीम के संचालन में नगर मुख्यालय के गांधी चौक में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती पर शरबत वितरण किया गया । उक्त आयोजन में पंडरिया विधायक ने हिस्सा लेते हुए अपने क्षेत्रवासियो को भारत रत्न भीम राव अंबेडकर जयंती पर बधाई दी साथ ही उपस्थिति क्षेत्रवासियो को युवा टीम के साथ शरबत वितरित किया । पंडरिया में यह आयोजन नगर सहित क्षेत्र के युवाओ युवतियों,वरिष्ठजनों,के द्वारा पूर्व निर्धारित विभिन्न आयोजनों के साथ हर्षो उल्लास से मनाया गया आनंद सिह ने बताया कि ये आयोजन हमेसा से नगर सहित क्षेत्रवशियो के आपसी प्रेम,मेहनत से संचालित होता है हमारे भारत रत्न श्री अम्बेडकर जी सिर्फ भारत ही नही बल्कि विश्व रत्न है उन्होंने सिर्फ संविधान ही नही बल्कि भारत की अखंडता के लिए प्रमुख कार्य किया हैं सभी वर्गों को प्रेम,स्नेह,आपसी सौहार्द से जोड़ा औऱ धर्म जाति विविधता के बंधन से उठाकर सबको एक साथ विकास के राह पर चलना सिखाया है ।
                  उक्त आयोजन में युवा अध्यक्ष तेजस्वी चन्द्रवँशी, घनस्याम साहू जी,संजू तिवारी जी,श्यामू धुलिया,पालेश्वर चन्द्राकर जी,नीलू सर्मा जी,अकबर खान,रूपेंद्र वर्मा,ललित देवांगन,रोमी खनूजा,दसरू निषाद,रमा विश्वकर्मा,सुनील जोशी,भरत यादव,आरिफ खान,मुन्ना डाहीरे सहित अन्य उपस्थित थे ।

Related posts

प्रकृति और संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ देश की रक्षा में भी आदिवासी समाज का योगदान अतुलनीय : भावना बोहरा

bpnewscg

मुख्यकार्यपालन अधिकारी के आदेश से सरपंच सचिव परेशान कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में मजदूरों को उपस्थिति के लिए जारी किया आदेश

bpnewscg

लोहारा में मनरेगा माफिया हावी नियमो का पालन नही , जिम्मेदार मजबूर ग्राम पंचायत पटपर पुलिया निर्माण का मामला

bpnewscg

Leave a Comment