BP NEWS CG
समाचार

सचिव संघ जिला उपाध्यक्ष ने हड़ताल छोड़ कार्य पर हुआ वापस 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow

कवर्धा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत कबीरधाम के आदेशानुसार ग्राम पंचायत चरडोंगरी एवं केसली ग्राम पंचायत के सचिव ने जिला पंचायत कबीरधाम के पत्र क. 817 / पंचा. स्था. / सचिव / 2023 कबीरधाम

दिनांक 24.03.2023 का संदर्भ देते हुए अपने पदीय दायित्व पर उपस्थित हो गया है ।

उपस्थिति पत्र में यह लिखा

जनपद पंचायत कवर्धा के अधीनस्थ ग्राम पंचायत में कार्यरत सचिव और सचिव संघ के जिला उपाध्यक्ष ने अपने उपस्थिति पत्र में लिखा है कि मैं रमेश शर्मा सचिव ग्राम पंचायत चरडोंगरी एवं केसली में ग्राम पंचायत सचिव पद पर पदस्थ हूँ जो कि मैं प्रान्तीय सचिव संघ के आहवान पर दिनांक 16.03.2023 से 14.04.2023 तक अनिश्चित कालिन हड़ताल पर था। मैं आज दिनांक- 15.04. 2023 को जिला पंचायत कबीरधाम के चेतावनी पत्र क. 817 / पंचा. स्था./ सचिव / 2023 कबीरधाम दिनांक- 24.03.2023 का पालन करते हुए मैं अपने ग्राम पंचा. चरडोंगरी एवं केसली में अपने सचिवीय दायित्व का निर्वाहन करने उपस्थित हुआ हूँ। मैं अब पूर्व में हड़ताल में नहीं जाऊँगा । अतः आपसे सविनय प्रार्थना है कि ग्राम पंचायत चरडोंगरी एवं केसली में मेरा उपस्थिति स्वीकार करने की कृपा करें।

उपस्थिति की अधिकारियों को दिया प्रतिलिपि

सचिव संघ के जिला उपाध्यक्ष रमेश शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ को अपनी पदीय कार्य में उपस्थिति होने का पत्र प्रेषित किया है साथ ही उपसंचालक पंचायत एवं ग्रामिण विकास कबीरधाम , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा , सहा. आत. लें/ करारोपण अधिकारी चरडोंगरी एवं केसली , सरपंच ग्राम पंचा. चरडोंगरी एवं केसली , सचिव संघ जनपद पंचायत कवर्धा को भी प्रत्र प्रेषित करते हुए जानकारी देने का उल्लेख किया है ।

Related posts

चूड़ामणि सिंह के आने के बाद वन सुरक्षित होने के कगार पर , बृजलाल अग्रवाल ने दिया धन्यवाद

bpnewscg

नये पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव ने किया पदभार ग्रहण  पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा कबीरधाम पुलिस कप्तान का चार्ज देकर जिले के वर्तमान हालातों से कराया गया अवगत 

bpnewscg

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सुदूर वनांचल क्षेत्र के 300 विद्यार्थियों को करेंगे सम्मानित

bpnewscg

Leave a Comment