BP NEWS CG
बड़ी खबर

राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह ने किया मीडिया सेल का विस्तार

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
अविनाश ठाकुर बने जोन प्रभारी बेमेतरा
 कवर्धा – सामाजिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार के लिए मीडिया सेल का विस्तार कर जोन स्तर पर महासभा के केंद्रीय पदाधिकारी प्रचार प्रसार सचिव (मीडिया प्रभारी ) घनश्याम सिंह चौहान के अनुशंसा से (मीडिया सेल प्रमुख )आदर्श सिंह ठाकुर राजनांदगांव के द्वारा 16 अप्रैल रविवार को महाराणा प्रताप मंगल भवन शंकर नगर दुर्ग में बैठक आयोजित किया गया । कार्यक्रम में विशेष अतिथि महासभा अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस, महासचिव विष्णु सिंह बघेल, कोषाध्यक्ष नीरज सिंह क्षत्रिय, सह सचिव कमलेश सिहं बैठक में उपस्थित हुऐ तथा सभी केन्द्रीय पदाधिकारी महासभा के द्वारा सदस्यों की उपस्थिति में महाराणा प्रताप मंगल भवन शंकर नगर दुर्ग में एक केंद्रीय कार्यकारणी समिति के बैठक पूर्व महासभा मीडिया सेल प्रमुख , सह प्रमुख व जोन स्तर पर पदाधिकारी मनोनित किया गया जिसमे रोहितास सिंह भुवाल ( सह प्रमुख) दुर्ग जोन , लोकेश्वर सिंह ठाकुर ( दुर्ग जोन प्रभारी),
ललित सिहं ठाकुर(राजनांदगांव जोन प्रभारी),
अविनाश ठाकुर कवर्धा (बेमेतरा जोन प्रभारी), नीरज सिहं राजपूत (बेमेतरा जोन सह प्रभारी),
विष्णु सिहं (रायपुर जोन) ,
मोहन सिहं राजपूत पण्डरिया (बिलासपुर जोन प्रभारी), 
प्रियांशु ठाकुर जाँजी (बिलासपुर जोन सह प्रभारी) मनोनित किया गया। सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाई गई ।

Related posts

कवर्धा से मो अकबर व एक अन्य ने जमा किया नामांकन

bpnewscg

पति पत्नी दोनो मिलकर पिए शराब फिर पति ने पत्नी का सिर पटक कर उतारा मौत के घाट

bpnewscg

चिल्फी निवासी प्रकाश अग्रवाल बने जिला संयुक्त सचिव

bpnewscg

Leave a Comment