BP NEWS CG
समाचार

नाबालिग अपहृता को दस्तयाब करने में मिली पुलिस को सफलता आरोपी के विरूद्ध 155/21 धारा 363, 366, 376, भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow

कवर्धा , दिनांक 23.08.2023 को प्रार्थी ने थाना लालपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 155/2021 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं पता तलाश शुरू किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से नाबालिग अपहृता को आरोपी आनंद बंजारा पिता विशाल बंजारा के कब्जे से ग्राम निपनिया में बरामद किया गया। नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी आनंद बंजारा को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक अनुज डहरिया, महिला आरक्षक दुर्गा यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने वाले,एवम तंबाकू उत्पाद विक्रय करने वाले 20 दुकान/ठेला संचालकों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही

bpnewscg

कबीरधाम के कस्टम मिलिंग में लगे राइस मिलों की जांच की आवश्यकता

bpnewscg

जिला चिकित्सालय कबिरधाम में सर्पदंश मरीजों का हो रहा बेहतर इलाज , चलाया जा रहा जागरुकता अभियान

bpnewscg

Leave a Comment