BP NEWS CG
समाचार

अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow

कबीरधाम : अधीक्षक महोदय डॉ० लाल उमेद सिंह एवं अतिपुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अपराध में अंकुश लगाने प्रभावी रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने थाना प्रभारीयों द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 26.04.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हीरो डीलक्स गाड़ी में अवैध शराब रखकर कुकदूर से पंडरिया तरफ आ रहा है कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा आरोपी को पकड़कर कार्यवाही करने थाना प्रभारी पंडरिया को निर्देशित किया गया,जिस पर थाना पंडरिया पुलिस स्टाफ द्वारा कुकदूर रोड़ कन्या शाला के पास नाकाबन्दी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो पूछताछ पर अपना नाम प्रकाश यादव पिता सियाराम यादव 28 वर्ष ग्राम हथमुड़ी थाना कुंडा जिला कबीरधाम बताया. उक्त आरोपी की गाड़ी की विधिवत तलाशी लिया गया जो संदेही के गाड़ी में नीले रंग के थैले में रखा कुल 36 पौवा (6.480 बल्क लीटर) देशी प्लेन शराब कीमती 3600/-रू. बरामद हुआ व घटना में प्रयुक्त वाहन हीरो डीलक्स कीमती करीबन 30000/-रू कुल जुमला 33600/- को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्र. 116/23 पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया.   

                   उक्त कार्यवाही में सउनि पंचराम वर्मा, आरक्षक आकाश भोई, उत्तम पटेल, पुरुषोत्तम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही..

Related posts

कवर्धा के सरोदा जलाशय में मछुआरों को मिला अब तक के सबसे बड़ी मछली

bpnewscg

कांदावानी में जनमन योजना से बन रहे आवास , बैगा समुदाय में खुशी की लहर 

bpnewscg

प्रेस और पुलिस लिखे वाहनों की भरमार ,जांच की आवश्यकता

bpnewscg

Leave a Comment