दिशा समिति के माध्यम से लोक क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होकर उन्हें बेहतर तरीके से दूर करने कार्य करे-सांसद श्री संतोष पाण्डेय सांसद श्री संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ”दिशा” की बैठक आयोजित
कवर्धा, राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में जिले के कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ”दिशा” की बैठक आयोजित की गई। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि कबीरधाम जिले के समग्र विकास की परिकल्पानाओं को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ”दिशा” का गठन किया गया है। उन्होंने जिले के विकास के लिए गठित समन्वय और निगरानी समिति को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बैठक में एक तरफ जनप्रतिनिधिगण बैठे है और दूसरे तरफ अधिकारी, जहां आपस में चर्चा करते हुए समस्याओं से अवगत करते हुए उसमे कार्य करने के लिए जिज्ञासा को दूर करते है। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि बैठक में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन होनी चाहिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ”दिशा” के मनोनित सदस्यों और जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के समस्याओं के निदान के लिए अवगत कराया गया है। उन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए समय सीमा तय करते हुए निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिशा समिति की बैठक की एक अच्छी शुरुआत की गई है जहां आपस में बैठकर लोक क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होकर बेहतर तरीके से दूर करने का कार्य करेंगे। इसके अलावा जहां शिकायत मिली है वहां प्राथमिकता से ध्यान देते हुए निराकरण करना सुनिश्चित करे। बैठक में कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिले में शासन के योजनाओ के तहत किए जा रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 418 ग्राम पंचायत में 1 हजार 59 कार्य चल रहे है। इसमें 94 हजार 255 मजदूर कार्यरत् है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सूचकांक ने पूरे प्रदेश में कबीरधाम जिला प्रथम स्थान पर है। जिला अस्पताल कबीरधाम को राष्ट्रीय स्तर पर क्वालिटी मानकों के समस्त गुणवत्ता सर्टिफिकेट प्राप्त हुए है। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना में राज्य में लगातार प्रथम स्थान पर रहा है। मोतियाबिंद अंधत्व बैकलाक फ्री स्टेट प्राप्त करने वाला देश का पहला जिला है। वर्ष 2022-23 में 18 हजार 619 संस्थागत प्रसव सफलता पूर्वक किया गया। जो 99.80 प्रतिशत है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, कवर्धा जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी चंद्रवंशी, श्री ईतवारी बैगा, विदेशी राम धुर्वे, श्रीमती मधु तिवारी, कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ”दिशा” की बैठक में शामिल एजेडा का क्रमवार समीक्षा करते हुए अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक एजेंडे में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यकम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम, राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनीकिकरण कार्यक्रम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, मध्यान भोजन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल भारत के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतो में सार्वजनिक सेवा केन्द्र के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग, दूरसंचार, राष्ट्रीय राजमार्ग, परिवहन, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, समेकित विद्युत विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-नेशनल कृषि बाजार, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यान्वयन, सांसद आदर्श ग्राम योजना शामिल है। सभी एजेडों का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।