कवर्धा। कबीरधाम कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट परिसर से राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा राज्य सरकार की 4 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एलईडी वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गुलाब डड़सेना ने बताया कि राज्य सरकार की उप्लब्धियों पर आधारित जिले के कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के सभी बड़े हॉट बाजारों में आमजनों को एलईडी में माध्यम में वीडियो दिखाई जाएगी। साथ ही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की उपलब्धियों का प्रचार समाग्री भी हाट-बाजारों में निशुल्क वितरण किया जाएगा।