BP NEWS CG
बड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

गुलाल लगाकर बच्चों का किया गया स्वागत।स्कूल व पर्यावरण समिति ने रोपे पौधे।

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
पंडरिया- नए शिक्षा सत्र के पहले दिन ब्लाक के कुंडा माध्यमिक शाला व पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया -कुंडा द्वारा पौधारोपण किया गया।वहीं विद्यालय में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा पुस्तक व गणवेश प्रदान किया गया।सोमवार सुबह मिडिल स्कूल स्टाप,पर्यावरण संरक्षण समिति व शिक्षकों ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी,खंड स्त्रोत समन्वयक अर्जुन चंद्रवंशी व ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर की उपस्थिति में कुंडा-कवर्धा मार्ग पर पौधारोपण किया गया।इस दौरान कुंडा में कदम व बादाम के 21 पौधे लगाए गए।विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी ने कहा कि पेड़ -पौधों के ऊपर सम्पूर्ण जीव -जंतू निर्भर हैं।जितना अधिक पौधारोपण करेंगे,प्रकृति उतना ही स्वच्छ व मजबूत होगा।सभी लोगों को पौधा लगाकर वृक्ष बनते तक उसकी सुरक्षा करनी चाहिए।उन्होने समस्त शिक्षकों से पौधा लगाने की अपील की।उन्होने पेड़ और वृक्ष में अंतर बताते हुए कहा कि जिसे हम लगाकर बड़ा करते हैं वह वृक्ष है तथा जंगल व अन्य जगह स्वयं उगकर बड़े होते हैं उसे पेड़ कहते हैं।उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ा है,लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ऑक्सीजन नसीब नहीं हो रही थी।यह ऑक्सीजन हमे पेड़ों से निशुल्क मिलती है।सभी को पर्यावरण की मजबूती के लिए पौधारोपण करने की जरूरत है।इस दौरान खंड स्रोत समन्वयक अर्जुन चंद्रवंशी, प्रधान पाठक मोहन राजपूत,कलीराम चन्द्राकर,सालिक यादव,राजेश सोनी,हँसलता धिरहि,रोहित रजक,अजित मक्कड़,टोमन सिंह ठाकुर,अनुराग ठाकुर,राजीव श्रीवास्तव,हमीद खान,मोहन सिंह,कुमार चन्द्राकर,पन्ना यादव,जय कुमार,रामकुमार गुप्ता,महेश चंद्रवंशी,वागीश चन्द्राकर,संजय चन्द्राकर,जित्तू साहू,नीलम धनकर,नंदेश्वर ठाकुर,तन्मय यादव,नैतिक यादव,मोहित चन्द्राकर,संजू साहू,व नरेंद्र साहू सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
गुलाल लगाकर किया स्वागत -शाला लगने के प्रथम दिवस मिडिल स्कूल कुंडा में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री बनर्जी व बीआरसीसी श्री चंद्रवंशी पंहुँचे। जहां नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर चॉकलेट वितरण किया।साथ ही कक्षा छठवीं के नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया।जिसके पश्चात स्कूल परिसर में दो पौधा रोपित किया गया।श्री बनर्जी ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा घर,गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही।

Related posts

बस और माजदा में टकराव बाल ~ बाल बचे यात्री

bpnewscg

कवर्धा में विकास बनाम हिंदुत्व के मुद्दे , किसे पसंद करेगी मतदाता

bpnewscg

नाबालिक बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

bpnewscg

Leave a Comment