BP NEWS CG
बड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

अवैध शराब बेचने और पीने वालो पर पुलिस की कार्यवाही, भेजा जेल  

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
 मुंगेली , पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विगत तीन दिनों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कुल 09 आरोपियों के विरूध्‍द भी आबकारी एक्‍ट के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना मुंगेली द्वारा शिवाजी वार्ड में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते हुए आरोपी लीलाराम यादव के कब्जे से 3.7 लीटर, कमल टॉकिज के पास दबिश देकर आरोपी राजेश यादव के कब्जे से 1.8 लीटर, उपलेटा राईस मिल के पास दबिश देकर आरोपी करन निर्मलकर के कब्जे से 3.6 लीटर एवं लखन सोनवानी के कब्जे से 2.7 लीटर, सतनाम भवन के पास दबिश देकर आरोपी किशन कोसले के कब्जे से 5.4 लीटर अवैध शराब, थाना लालपुर द्वारा ग्राम मनोहरपुर में दबिश देकर आरोपी साहेब लाल पात्रे के कब्जे से 9.7 लीटर, ग्राम विचारपुर में दबिश देकर आरोपी पकला पात्रे के कब्जे से 3.9 लीटर अवैध शराब, थाना चिल्फी द्वारा ग्राम बोडतराकला में दबिश देकर आरोपी संतराम साहू के कब्जे से 4.1 लीटर, ग्राम चकला में दबिश देकर आरोपी लोकनाथ सोनवानी के कब्जे से 2.7 लीटर एवं ग्राम हरदी में दबिश देकर आरोपी ऋषिराज धृतलहरे के कब्जे से 3.7 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।
        इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 03 व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना मुंगेली द्वारा 01 आरोपी, थाना लालपुर द्वारा 01 आरोपी एवं चौकी खुड़िया द्वारा 01 आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Related posts

विधायक भावना बोहरा के साथ ग्राम सेमरहा के बच्चे पहली बार पहुंचे विधानसभा, मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

bpnewscg

छत्तीसगढ़ एग्रिकान समिति ने भूमि के पुनर्स्थापना के लिए कबीरधाम जिले में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

bpnewscg

सोमवार को कावरियो पर भोरमदेव में पुष्प वर्षा करेंगे मुख्यमंत्री 

bpnewscg

Leave a Comment