BP NEWS CG
अन्य

315 प्रधान पाठकों ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प

Flex 10x20 new_1
IMG-20250113-WA0019
previous arrow
next arrow
कवर्धा, 07 अगस्त 2023। कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में तथा स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल के निर्देशन में पंडरिया विकासखंड के सभी 315 प्रधान पाठकों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का आयोजन किया गया । जहां सभी प्रधान पाठकों ने शत प्रतिशत मतदान लक्ष्य को पूरा कराने का संकल्प लिया।
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरिया में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी” (SVEEP) कार्यक्रम अंतर्गत कबीरधाम जिला में “वोट दे बर जाबो, चुनई तिहार मनाबो” मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु निर्धारित संकल्प का वाचन करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, मतदाता सूची की प्रविष्टियों में विसंगतियों को सुधार करवाने, छूटे हुए एवं वंचित वर्गो जैसे दिव्यांगजन, तृतीय लिंग और वरिष्ठ नागरिकों को अपना नाम सूची में जुड़वाकर वोट डालने संबंधी विस्तार से जानकारी दी तथा शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से सहायक संचालक श्री यू आर चंद्राकर ने सबको मतदाता जागरूकता संबंधी संकल्प दिलाया । कार्यक्रम में श्री सतीश यदु एम आई एस प्रशासक, डाइट प्राचार्य श्री टी एन मिश्रा, नवोदय प्राचार्य श्री प्रभाकर झा, एस.के.मिश्रा उप प्राचार्य जेएनव्ही, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जी पी बनर्जी बी आर सी अर्जुन चंद्रवंशी, बी आर पी विनोद गोस्वामी, सी ए सी उपस्थित थे। अंत में समस्त प्रधानपाठकों ने ” वोट देबर जाबो, चुनई तिहार मनाबो ” का नारा लगाते हुए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related posts

सर्वाधिक मानव दिवस का रोजगार, दिव्यांगों और प्रतिदिन श्रमिकों को रोजगार देने के मामले में कबीरधाम जिला प्रदेश में अव्वल रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में कबीरधाम जिला फिर बना अग्रणी रोजगार देने के तीन अलग-अलग पैरामीटर्स पर कबीरधाम प्रदेश में अव्वल

bpnewscg

नाबालिग अपहृता को आरोपी नीलकंठ कुर्रे के कब्जे से किया बरामद , अपराध क्रमांक 166/23 धारा 363, 366, 376, भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही

bpnewscg

गांव ,गरीब ,किसान व युवा विरोधी घोटालेबाज कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है- साव

bpnewscg

Leave a Comment