नगर पंचायत पांडातराई में तेजस्वी चंद्रवंशी के नेतृत्व में शिवालय ग्रुप के साथ शिवालय मदिर से बाइक रैली कर तिरंगा यात्रा कर नगर में के प्रमुख स्थानों चौक चौराहों गली मुहल्ले तथा मार्केट में व्यापारियों से मुलाकात कर स्वतंत्रता के संदेश बांटे और अंतिम में भारत माता चौक में मां भारती के पूजा कर यात्रा का समापन कर आपस में एकता का संदेश देते हुवे एक दूसरे के दूसरे का मुंह मीठा ।
जिसमे प्रमुख रूप से – तेजस्वी चंद्रवंशी, नीरज सलूजा, नीरज शर्मा, अंकित सलूजा, सागर गुप्ता, पुष्पेंद्र पटेल, झाड़ीराम, देवव्रत चंद्रवंशी, खेमचंद चंद्रवंशी, नवलकिशोर वर्मा, लोमश चंद्रवंशी, शिवा मिश्रा, अमित पांडेय,हर्षकांत,सुनील बंजारे, असवान बंजारा, राजेश ठाकुर, निक्की सलूजा,आयुष शर्मा, दिपाशु चंद्रवंशी,संतोष, समीर, दुर्गेश,आकाश, गौरव तिवारी, नानु, एवम सैकड़ों देश प्रेमी शामिल हुवे