कवर्धा, कबीरधाम जिला अंतर्गत विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद के लिए एक मुस्त मासिक मानदेय के आधार पर आवेदन आमंत्रित किया गया है। यह नियुक्ति 6 माह के लिए एक मुस्त मानदेय के आधार पर रहेगी। इस पद के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अनिवार्य किया गया है। इच्छुक पात्र उम्मीदवार कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला कबीरधाम में 03 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय 10 बजे से 05 बजे तक संबधित पद के विरूद्ध भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक प्रति स्व प्रमाणित संलग्न कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र अंतिम तिथि तक पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करना अनिवार्य है। पद के लिए अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईड में अवलोकन कर सकते है।