आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 14.10.2023 को थाना जरहागांव के सामने चेकिंग प्वाइंट में तखतपुर की ओर से आ रही स्वीप्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 10 बीएल 0199 को रोककर चेकिंग कार्यवाही की गई, जिसमें वाहन चालक हर प्रसाद साहू के कब्जे से 52 नग लेडिस साल, 68 नग स्टाल, 111 नग लोई, एवं 53 नग साल कुल 284 नग जप्त किया गया, जिसके संबंध में आरोपी हर प्रसाद साहू के द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए 284 नग साल एवं परिवहन में प्रयुक्त स्वीप्ट डिजायर कार कुल कीमती 410000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में जरहागांव पुलिस एवम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।