कबीरधाम जिले के पांडातराई में मां काली व एकादशी पर्व का भव्य आयोजन रखा गया जिसमें श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली
नगर में पिछले 5 साल से यह आयोजन बड़ी ही धूम धाम से मनाई जाती है जिसमे। न नगर के बल्कि आस पास के ग्रामीण सहित समीपस्थ जिले के लोगों का भी उपस्तिथि होती है।
इस आयोजन में मां काली, लक्ष्मी, दुर्गा, गणेश आदि अनेक देवी देवताओं का भी मूर्ति स्थापना की गई थी जो काफी मनमोहक व मनोरम लग रही थी जिससे श्रद्धालु गण भक्ति मय रूप से आकर्षित हो रहे थे।
इस कार्यक्रम के आयोजक व संचालक के रूप में सर्व हिन्दू समाज पांडातराई के लोगों का सहयोग रहा।
देवी भागवत कथा का भी आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु गण अपनी जीवन को भागवत कथा का रसपान कर कृतार्थ किए।