कवर्धा , श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 के निमित अयोध्या से प्राप्त अक्षत कलश, निमंत्रण पत्र, चित्र को 1 दिसम्बर 2023 को रायपुर से प्राप्त करने के लिए श्री नंदलाल चंद्राकर, श्री रवि वर्मा, श्री हलधरनाथ योगी, श्री विष्णु ठाकुर अक्षत कलश, निमंत्रण पत्र, चित्र को प्राप्त कर 1 दिसम्बर 2023शाम 4 बजे रायपुर रोड स्थित ठाकुरदेव मंदिर में पूजा अर्चना कर अक्षत कलश को दर्रीपारा, कलिका नगर, ठाकुर पारा, शीतला माता चौक, करपात्री चौक, हटरी पारा, पुराना कचहरी पारा, श्री राम जानकी मंदिर, श्री बुढ़ा महादेव मंदिर, मठ मंदिर मठपारा, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, राजमहल चौक, आंबेडकर चौक स्थित मां महामाया मंदिर परिसर में रखा जाएगा।
अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत बैंड बाजा, आरती कलश , सजाकर जगह जगह किया जाएगा ।
अक्षत कलश, निमंत्रण पत्र, चित्र को कबीरधाम जिला के चारों खंड कवर्धा नगर के मंडल, बस्ती, वार्ड के माध्यम से घर संपर्क कर 1जनवरी 2024से 15 जनवरी 2024 तक ज़िला कबीरधाम के हर घर घर जाकर 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र के साथ अक्षत, चित्र देकर इस आयोजन में सपरिवार शामिल होने का आग्रह राम सेवकों द्वारा किया जाएगा।
श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समिति कवर्धा नगर के संयोजक विष्णु ठाकुर, सह संयोजक धीरज झाजड़ा, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी , के साथ मनोज ठाकुर, प्रहलाद साहू, अभिषेक दुबे, राधेश्याम पाली, राजा सोनी, समीर गुप्ता, राजेश जायसवाल, संदीप साहू, केदार चंद्रवंशी, नकुल पनागर, राजकुमार सिंहा, संजय धुर्वे, कपिल मानिकपुरी, शत्रुहन ठाकुर, ललित ठाकुर, अंकुश विश्वकर्मा, मनहरण बर्वे, सरोज कौशिक, सतीश जायसवाल, राजेश तिवारी, कैलाश शर्मा, विशाल शैनी ,अविनाश तिवारी आदि कार्यकर्ता सफल आयोजन के लिए लगे हुए हैं।