रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर छात्रा से सात लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। अंबिकापुर निवासी आरोपित विकास ठाकुर ने पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी को चाचा बताकर छात्रा से धोखाधड़ी की। डीडी नगर थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार डीडी नगर, गोल चौक निवासी एमएससी की छात्रा शिखा जायसवाल पढ़ाई के साथ सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर रही है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात एक दोस्त के माध्यम से अंबिकापुर गंगानगर निवासी विकास ठाकुर से हुई। विकास ने खुद को पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी का भतीजा बताया और कहा कि वो नौकरी लगवा सकता है। आरोपित ने युवती को झांसे में लेने के लिए एक वाट्सएप चैट का स्क्रीन शाट भी भेजा, जो टामन अंकल के नाम से था और दावा किया कि नौकरी लगाने को लेकर उसकी बातचीत उसके चाचा से होती है। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है कि नंबर किसका है।
Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇
यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇