कवर्धा , छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें नगर के वरिष्ठ पत्रकार श्री डी एन योगी की बेटी श्रीमती मंजू योगी पति दुलेश्वर योगी का पुत्री दिव्या योगी कक्षा 10 वी में 94 प्रतिशत से उत्तीर्ण होकर जिले एवम परिवार का नाम रोशन की है।
बिटिया दिव्या योगी के इस उपलब्धि पर कबीरधाम जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा, यशवंत सिंह ठाकुर,विजय धृतलाहरे,डाक्टर मिर्जा,ईश्वर कुंभकार,अमिताभ नामदेव,आदिल खान , राम प्रसाद बघेल , आर पी सिंह, रसीद खान ,ऋषि कुंभकार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए है साथ ही श्याम टंडन , सूर्या गुप्ता ,अशोक मानिकपुरी,भुवन पटेल ,मुकुंद माधव कश्यप, सुरेश गुप्ता ,अधिवक्ता भीष्मनाथ योगी,गोबिंदनाथ योगी,हरिहरनाथ योगी ने भी खुशी जाहिर करते हुए
दिव्या योगी को 10वी में 94 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होने पर अच्छे भविष्य की कामना किए।