BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

धान खरीदी में अनियमितता बरतने पर कोदवागोड़ान के धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी चंद्रकुमार चंद्राकर पर एफआईआर दर्ज

Flex 10x20 new_1
Flex 10x20 new_1
previous arrow
next arrow
कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम ने की भौतिक सत्यापन, 4 हजार 160 क्विंटल धान कम पाई गई
धान उठाव और भौतिक सत्यापन में गड़बडी पाए जाने पर 69 धान खरीदी केन्द्र को नोटिस जारी
कवर्धा, 03 जून 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी में अनियमितता बरतने पर उप पंजीयक सहकारी संस्था एवं ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक ने कोदवागोड़ान के धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी चंद्रकुमार चंद्राकर के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की है। कोदवागोड़ान के धान उपार्जन केन्द्र में भौतिक सत्यापन करने पर 4 हजार 160 क्विंटल धान कम पाई गई, जिसकी लागत 90 लाख 81 हजार 829 रूपए आंकी गई। भौतिक सत्यापन के दौरान अनियमितता पाए जाने पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कुकदूर के शाखा प्रबंधक द्वारा कोदवागोड़ान धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कुकदूर थाना में एफआईआर पंजीबद्ध कराया गया। कलेक्टर के निर्देश पर निलंबन की कार्यवाही की गई है और आगे बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री महोबे ने खाद्य विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और सहकारिता विभाग की संयुक्त दल को जिले में संचालित सभी 108 धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए थे। संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर धान के उठाव, भौतिक सत्यापन एवं सुरक्षा का जांच किया गया। इसमें गड़बडी पाए जाने पर नोडल अधिकारी ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री आर पी मिश्रा द्वारा 69 धान खरीदी केन्द्र को नोटिस जारी किया गया है। जांच के दौरान जिस भी उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। धान की भरपाई नहीं करने पर आगे व्यवधानिक कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।
नोडल अधिकारी ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री आर पी मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा ग्राम कोदवागोड़ान धान उपार्जन केन्द्र में निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन और धान के उठाव का जांच किया गया। जांच में कोदवागोड़ान धान उपार्जन केन्द्र में अब तक 10 हजार 562 मी. टन धान की खरीदी की गई है। इसमें 10 हजार 97 मी. टन धान का उठाव किया गया है तथा शेष स्टॉक ऑनलाईन 465 मी. टन पाई गई। भौतिक रूप से जांच के दौरान सत्यापन में कुल 416 मी. टन लागत 90 लाख 81 हजार 829 रूपए धान की अनियमितता पाई गई। भौतिक सत्यापन के रिपोर्ट के आधार पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी चंद्रकुमार चंद्राकर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया।

Related posts

शक्कर कारखाना के शेयरधारी गन्ना उत्पादक किसानों को 50 किलो शक्कर देने के निर्देश

bpnewscg

कवर्धा विधानसभा में कांग्रेस ,भाजपा ,आप के दावेदार मज़बूत , किसको मिलेगा समर्थन 

bpnewscg

बैगा बाहूल गांव पहुंची स्वास्थ्य जांच और पानी का परीक्षण करने प्रशासन की टीम  घर-घर पहुंच कर स्वास्थ्य परीक्षण , पानी का भी लिया सैम्पल 

bpnewscg

Leave a Comment