BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

कबीरधाम जिलें में 6 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा का होगा आयोजन

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कबीरधाम जिले के 90 ग्राम पंचायतों सहित सभी तहसील कार्यालय मुख्यालयों में होगा राजस्व शिविर का आयोजन
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिले के सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में आयोजित राजस्व शिविर का अवलोकन करने और प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समय सीमा के भीतर निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

कवर्धा, 04 जुलाई 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप कबीरधाम जिले में आगामी 6 जुलाई शनिवार से 20 जुलाई 2024 तक राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस राजस्व पखवाड़ा में कबीरधाम जिले में सभी 8 तहसीलों अंतर्गत पटवारी हल्के एवं उनके अधीन आने वाले 90 ग्राम पंचायतांं में राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तहसील मुख्यालय भी शामिल है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले के सभी तहसील के अतंर्गत राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राजस्व शिविर के लिए 90 ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन कर लिया गया है। उन्होंने सभी एसडीएम को राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविरों से लभांन्वित ग्रामों के किसानों को राजस्व शिविर की जानकारी देने और संबंधित कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के भी निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को राजस्व शिविर के आयोजन की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। राजस्व पखवाड़ा आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री महोबे 5 जुलाई शुक्रवार सुबह 11 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षकों की बैठक भी लेंगें।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि राज्य शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार 6 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अतर्गत तहसील मुख्यालय सहित पटवारी हल्के एवं 90 ग्राम पंचायत मुख्यालयों का चयन राजस्व शिविर के आयोजन के लिए किया गया है। इस राजस्व पखवाड़ा में राजस्व संबंधित समस्याओं का आवेदन लिए जाएंगे। शिविर में राजस्व से जुड़े प्रकरणों का निराकरण यथा विवादित नामांतरण, बंटवारा, विवादित नामातंरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका प्रदान करना, नक्शा, अद्यतन, बटांकन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, डिजिटल हस्ताक्षर करना, आधार नंबर एकत्र करना, मोबाईल नम्बर एकत्र करना, अभिलेख शुद्धता, त्रृटि सुधार के आवेदन, व्यपवर्तन, स्वामित्व योजना से संबंधित कार्य, कोटवारी भूमि के विक्रय की जानकारी, सहित समस्त राजस्व संबंधी प्रकरणों का आवेदन प्राप्त करना एवं निराकरण किया जाएगा।

तहसीलवार राजस्व पखवाड़ा की जानकारी
कवर्धा तहसील
कवर्धा तहसील अंतर्गत 06 जुलाई से 16 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा। इसके तहत 6 जुलाई को ग्राम खड़ौदाखुर्द, 07 को रवेली, 08 को जेवड़नखुर्द, 10 को नेवारी, 11 को अमलीडीह, 12 को तहसील कार्यालय कवर्धा, 13 को ग्राम छिरहा, 14 को ग्राम भागूटोला, 15 को ग्राम धमकी और 16 जुलाई को ग्राम बम्हनी में राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा।
पिपरिया तहसील
पिपरिया तहसील अंतर्गत 06 जुलाई से 19 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा। इसके तहत 6 जुलाई को ग्राम कोठार, 07 को बिरकोना, 08 को तहसील कार्यालय पिपरिया, 09 को गांगपुर, 10 को मक्के, 11 को खैरझिटी, 12 को धनौरा, 13 को मरका, 14 को धौराबंद, 15 को चचेड़ी, 16 को सोनपुरी, 18 जुलाई को इंदौरी और 19 जुलाई को ग्राम दशरंगपुर में राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा।
सहसपुर लोहारा तहसील
सहसपुर लोहारा तहसील अंतर्गत 06 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा। इसके तहत 6 जुलाई को ग्राम बड़ौदाकला, 07 को उड़ियाकला, 08 को तहसील कार्यालय सहसपुर लोहारा, 09 को पवनतरा, 10 को भिंभौरी, 11 को सिल्हाटी, 12 को मोहगांव, 13 को सिघंनगढ़, 14 को रणवीरपुर, 15 को नवघटा, 16 को बाजार चारभांटा, 18 को दानी घटोली, 19 को धरमगढ़ और 20 जुलाई को ग्राम गौरमाटी में राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा।
कुण्डा तहसील
कुण्डा तहसील अंतर्गत 06 जुलाई से 18 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा। इसके तहत 6 जुलाई को ग्राम मोहगांव, 07 को सोढ़ा, 08 को भगतपुर, 09 को जंगलपुर, 10 को बोड़तराखुर्द, 11 को महली, 12 को तहसील कार्यालय कुण्डा, 13 को गिरधारी कांपा़, 14 को डोंगरियाखुर्द, 15 को दामापुर, 16 को सैंहामालगी और 18 जुलाई को ग्राम पटुआ में राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा।
कुकदूर तहसील
कुकदूर तहसील अंतर्गत 06 जुलाई से 10 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा। इसके तहत 6 जुलाई को ग्राम महिडबरा, 07 को नेउर, 08 को पोलमी, 09 को तहसील कार्यालय कुकदूर, 10 जुलाई को ग्राम देवसरा में राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा।
पंडरिया तहसील
पंडरिया तहसील अंतर्गत 06 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा। इसके तहत 6 जुलाई को ग्राम झिगंराडोंगरी, 07 को कामठी, 08 को कोदवागोडान, 09 को छीरपानी, 10 को उदका, 11 को कांपादाह, 12 को बाघामुड़ा, 13 को कोडापुरी, 14 को रमतला, 15 को डोमसरा, 16 को तहसील कार्यालय पंडरिया, 18 को पाढ़ी, 19 को मैनपुरा और 20 जुलाई को ग्राम नगर पंचायत पाण्डातराई में राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा।
बोड़ला तहसील
बोड़ला तहसील अंतर्गत 06 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा। इसके तहत 6 जुलाई को ग्राम दलदली, 07 को तरेगांव जंगल, 08 को बैजलपुर, 09 को खड़ौदाखुर्द, 10 को कबराटोला, 11 को सारंगपुर कला, 12 को पोड़ी, 13 को नेउरगांव कला़, 14 को तहसील कार्यालय बोड़ला, 15 को राम्हेपुर, 16 को राजानवांगांव, 18 को खैरबनाकला, 19 को चिल्फी और 20 जुलाई को ग्राम बहनाखोदरा में राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा।
रेंगाखारकला तहसील
रेंगाखारकला तहसील अंतर्गत 06 जुलाई से 13 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा। इसके तहत 6 जुलाई को ग्राम समनापुर, 07 को बम्हनी, 08 को झलमला, 09 को धानीखुंटा, 10 को रेंगाखार कला, 11 को उसरवाही, 12 को डांगरिया और 13 जुलाई को ग्राम मिनमिनिया जंगल में राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया जाएगा।

Related posts

किसान पुत्र कमल बांधे पंडरिया विधासभा से चुनाव लिए खरीदा नामांकन फार्म 

bpnewscg

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भगवा झंडा दिखा कर कवर्धा से भोरमदेव मंदिर तक पद यात्रा का शुभारंभ किया और भगवा ध्वज लेकर पदयात्र में शामिल हुए

bpnewscg

भीषण गर्मी में आंगनवाड़ी केन्द्र का भी हो छुट्टी : सोनिया 

bpnewscg

Leave a Comment