कवर्धा , जिला मुख्यालय कवर्धा और बोडला विकासखण्ड के वनांचल ग्राम पंचायत झलमला में कल 19 जुलाई को उपमुख्यमंत्री छ.ग. शासन विजय शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमे स्थनीय और राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ अपनी सेवाए देंगे । कवर्धा में इस प्रकार का आयोजन होने से जो लोग अपनी स्वास्थ्य परीक्षण कराने दूर दराज नही जा पाते साथ ही संसाधन की उपलब्धता की कमी होने के कारण गंभीर व जटिल बीमारी से ग्रसित रहते है । उनका खास ख्याल रखते हुए उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने जिले वासियों से अपील करते हुआ कहा है कि उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान कराते हुए सुखी जीवन यापन करे और शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
यहां पर लगेगा शिविर
आज 19 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को इंडोर डोम कॉलेज ग्राउंड, कवर्धा प्रातः 09.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमे मरीजों का पंजीयन सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो जाएगा । बरसात के मौसम होने के कारण सर्व सुविधा युक्त इंडोर स्टेडियम का शिविर के लिए स्थल चयन किया गया है। वही जिला स्वास्थ्य समिती कबीरधाम के द्वारा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास झलमला में आयोजित किया जाएगा जिसमे सोनोग्राफी की भी सुविधा वनवासियों के लिए पहली बार किया जा रहा है।
ये विशेषज्ञ रहेंगे उपस्थित
कबीरधाम जिला में निवासरत लोगो की सेहत को ध्यान में रखते हुए और लोगो को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश से इतने बड़े स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम लोगो की स्वास्थ्य जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे जिसमे डॉ. पुष्पेन्द्र नायक (गैस्टो इन्ट्रोलॉजिस्ट) पेट रोग विशेषज्ञ , डॉ. लवलेश राठौर (एच.सी.एच. न्यूरो सर्जन) नस रोग विशेषज्ञ , डॉ. निखिल मोतिरमानी (डी.एम. कॉर्डियोलॉजी) हृदयरोग विशेषज्ञ ,डॉ. अनुराग यादव (एम.सी.एच.यूरोलॉजी) किडनी रोग विशेषज्ञ , डॉ. नवीन कुमार जैन (एम.डी.एस.एफ.एच.एन.) ओरल कैंसर , डॉ. निशा जैन (स्किन/चमड़ी रोग) विशेषज्ञ ,डॉ. अजीत अग्रवाल (एम.एस. एम.सी.एच.) कैंसर सर्जन बालको मेडिकल सेंटर सहित स्त्री रोग विशेषज्ञ , शिशु रोग विशेषज्ञ , मेडिसीन विशेषज्ञ , हड्डी रोग विशेषज्ञ , सर्जरी रोग विशेषज्ञ , दंत रोग / ई एन टी विशेषज्ञ रहेंगे उक्त शिविर का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोशिएसन कवर्धा के द्वारा किया जा रहा है। और उप मुख्यमंत्री, छ.ग. शासन विजय शर्मा के निर्देश में वनांचल झलमला क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर एवं निःशुल्क सोनोग्राफी कैम्प में डॉ. अम्बालिका ठाकुर स्त्रीरोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय, कवर्धा डॉ. गौख सिंह परिहार अस्थिरोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय, कवर्धा , डॉ. हर्षित तुवानी मेडिकल ऑफिसर जिला चिकित्सालय, कवर्धा , डॉ. सैयद सहादातुल्लाह शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय, कवर्धा , डॉ. अभिषेक पाटले दंत रोग विशेषज्ञ सी.एच.सी, बोड़ला , डॉ. सतीष शर्मा एम.डी. पैथोलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय, कवर्धा , डॉ. अजिफ करीम सर्जन रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय, कवर्धा , डॉ. पारखी ध्रुव चिकित्सा अधिकारी सी.एच.सी. इन्दौरी , डॉ. जे. आर. पुथ्थल रेडियोलॉजिस्ट रुपजीवन हॉस्पीटल, कवर्धा , डॉ. सिद्धार्थ कुमार फिजियोथैरेपिक जिला चिकित्सालय, कबीरधाम अपनी सेवाए मरीजों को देंगे ।