कवर्धा , पंडरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि जब से भावना बोहरा पंडरिया विधानसभा की विधायक निर्वाचित हुई है तब से क्षेत्र की विकास में कोई कसर नही छोड़ रही है। इसके पहले पांडरिया की विधायक विकास के नाम पर खानापूर्ति करते हुए भ्रष्टाचार करते थे। क्षेत्र में अवैध कारोबार की भरमार था । महज छः महीने में ही भावना बोहरा लगातार दौरा करते हुए लोगो की आवश्यकता और जरूरत के अनुसार कार्यों की स्वीकृति करना प्रारंभ कर दिया है।
गोठन के नाम पर भारी भरकम भ्रष्टाचार
पंडरिया जनपद पंचायत पंडरिया अध्यक्ष समुंद कुर्रे ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने वाली योजनाओं का संचालन किया । गांव गांव में गोठान बनाया । गोठान में पैरा घोटाला , गोबर घोटाला किया । गोठान निर्माण में घटिया कार्य कराया गया जिसके चलते आज की स्थिति में गोठान दम तोड दिया। लाखो रुपए गोठान के नाम पर पानी की तरह बहा दिया गया और अपनी जेब भर लिया गया ।
सभी वर्ग के हो रहा विकास
जनपद पंचायत अध्यक्ष ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में पंडरिया विधायक भावना बोहरा के नेतृव में सभी वर्गो का विकास हो रहा है। गांव ,गरीब , महिलाओं और किसानो के चेहरे में खुशी की लहर दिखाई देता है। अनेक ऐसे भी गांव है जहां पर आवागमन की सुविधा नही था लोग कीचड़ में परेशान थे उनके समस्याओं को देखते हुए तत्काल सड़क निर्माण कार्य के लिए राशि की स्वीकृति दिलाई है जिससे लोग विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते दिखाई देते हैं ।
लापता हो रहे हैं काग्रेस के नेता
जनपद पंचायत पंडरिया अध्यक्ष समुंद सेवा राम कुर्रे ने यह भी बताया कि कबीरधाम जिले में दो विधानसभा क्षेत्र है 2023 के चुनाव में दोनो सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीत गए और क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य प्रारंभ कर दिया । भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर कांग्रेस नेता लापता हो रहे हैं। बड़े बड़े बात करने वाला जन प्रतिनिधि धीरे धीरे गायब हो रहे हैं । कवर्धा से चुनाव हारने वाले रायपुर मौदहा पारा निवासी मो .अकबर भाई दुबारा पलट कर कबीरधाम नही आया और पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी बौखला कर उल्टा सीधा बयान बाजी कर रहे हैं और कोई लोग अपनी करतूत छिपाने दलबद्ल करने में कामयाब हो रहे हैं तो कुछ लोग घर में घुस कर शांत हो गया।