कवर्धा 23 अगस्त 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर परमिट शर्तों का उल्लंघन, बिना परमिट, बिना फिटनेस तथा बगैर टैक्स भुगतान किए बिना संचालित यात्री, स्कूल बसों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन लाल साहू ने बताया कि परिवहन निरीक्षक आरसी कुंजाम के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से कुल 08 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत 40 हजार रुपए की चलानी कार्यवाही की गई। जिसमें 07 स्कूल बस और वैन और 1 स्कूल बस पर कार्यवाही किया गया। उन्होंने बताया कि 01 बस को थाने में जप्त किया गया है।
Click BP NEWS CG LOGO for You tube👇
यूट्यूब के लिए बीपी न्यूज सीजी लोगो पर क्लिक करें👇
Subscribe our channel👇
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें 👇