कवर्धा , कबीरधाम जिला में गजब का कार्यवाही होता है । कोतवाली के पीछे देवार पारा में रहने वाले युवक से महुआ शराब पकड़ा गया है । दिनांक 29/08/2024 को कवर्धा थाना पुलिस स्टाफ अवैध जुआ,सट्टा एवं आबकारी कार्यवाही पर टाउन/देहात रवाना हुआ था। दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि सरोधा रोड कवर्धा मे एक व्यक्ति अवैध धन अर्जित करने की नियत से कच्ची (महुआ) शराब बिक्री हेतु रखा रहा है,कि मुखबीर सुचना के आधार पर थाना कोतवाली एवम सायबर सेल की सयुक्त टीम द्वारा सरोधा रोड के पास रेड कार्यवाही किया। कार्यवाही दौरान एक व्यक्ति को शराब रखे पकड़ा गया। जिसे नाम- पता पूछने पर अपना नाम नकुल देवार पिता बड्डा देवार उम्र 20 साल साकिन देवार पारा वार्ड क्रमांक 05 आदर्ष नगर कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छ0ग0 का निवासी होना बताया, जिसके कब्जे से 04 सफेद के डिब्बे में कुल-20 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 2650/रूपये बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट पाये जाने से आरोपी नकुल देवार के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर ज्यूडिश्यिल रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल असमाजिक तत्वों के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।