BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

बड़ौदाकला के सचिव से परेशान लीना बंजारे ने जन दर्शन ने लगाया आवेदन 

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
कवर्धा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रांं से आएं नागरिकों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर श्री महोबे ने जनदर्शन में लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम बड़ौदाकला निवासी लीना बंजारे ने अपना आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव को 01 माह पहले विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया है। लेकिन 01 माह बीत जाने के बाद भी अब तक आवदेन पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। कलेक्टर ने तत्काल ग्राम पंचायत सचिव को दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर आवेदन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की छोटी-छोटी समस्या जिला कार्यालय तक नहीं आनी चाहिए अपने स्तर पर समस्या का निदान करें। कलेक्टर ने लीना बंजारे का विवाह प्रमाण पत्र तत्काल बनाने निर्देशित किया।
जनदर्शन में इसके साथ ही ग्राम कुकदूर निवासी मुकेश कुमार ने कब्जा हटाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनके निजी डायवर्टेड भूमि के सामने दिवाल खड़ा किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही दिवाल टूटने के बजाए मेरे जमीन के सामने नया भवन का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पंडरिया एसडीएम को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम सोनबरसा निवासी हिरादास रात्रे ने पुलिया निर्माण में सेंटरिंग की राशि दिलाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने कवर्धा जनपद सीईओं को निर्देशित किया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने नामांतरण, बंटवारा, स्वास्थ्य, शिक्षा के संबंध में आवेदन दिया। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। जनदर्शन में डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा उपस्थित थी।

Related posts

कवर्धा एस डी एम को जान से मारने की धमकी , कोतवाली में मामला दर्ज

bpnewscg

सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित 12वीं में भव्य यादव ने मारी बाजी 

bpnewscg

कबीरधाम हुआ गौरवान्वित , दिल्ली में पृथ्वी अवार्ड से सम्मानित हुआ कबीरधाम जिले के जय बूढ़ा देव स्व-सहायता समूह

bpnewscg

Leave a Comment