BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

महिला एवं बाल विकास विभाग के योजनाओं के क्रियान्वयन तथा प्रगति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई, सभी परियोजना अधिकारियों के विरूद्ध शो-कॉज नोटिस जारी

Flex 10x20 new_1
Flex 10x20 new_1
previous arrow
next arrow
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज समय सीमा की बैठक में राज्य शासन से योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित प्राप्त आदेश-दिशा-निर्देशों तथा लंबित आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने खरीदी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 खरीदी की गई धान की ऑनलाईन मिलान में आने वाले अंतर को सही करने के लिए खाद्,सहकारिता और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में आज की स्थिति में लगभग 39हजार कि्ंवटल की शार्टेज ऑनलाईन पोर्टल में प्रदर्शित हो रही है। बैठक में कलेक्टर ने समितिवार धान की खरीदी एवं उठाव और भौतिक सत्यापन के दौरान उपलब्ध धान की मात्र की गहन समीक्षा की।
कलेक्टर श्री महोबे आज समय सीमा की बैठक में राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के प्राप्त खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में खरीदी केन्द्र के धान मिलन संबंधित निर्देशों की समीक्षा कर किया। कलेक्टर ने संबंधित विभागों से पूरी जानकारी ली और उन्होने समिति समितियों से धान जमा कराने सहित ऑन लाईन पोर्टल में प्रदर्शित हो रही धान के अंतर की मात्रा को सही करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में पंजीकृत किसानों से 60 लाख 15 हजार 651 कि्ंवटल धान की खरीदी की गई थी।
कलेक्टर ने जिले में गन्ना खेती पर आधार पीपी मॉडल पर संचालित एथेनॉल उद्योग के सुचारू रूप से संचालनालय के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के सख्त निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अगले सप्ताह तक जिले के दोनों शहकारी शक्कर कारखाना से मोलासेस का उठाव शुरू किया जाएगा, साथ ही एथेनॉल उद्योगा सुचारू संचालन शुरू हो जाएगा। कलेक्टर ने एथेनॉल के सुचारू रूप से संचालन करने क लिए भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना से एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने पशुधन विभाग से संबंधित रोजगार मूलक आवेदनों की समीक्षा कर एसबीआई बैंक द्वारा ऋण की स्वीकृति में देरी करने तथा आवेदकों के अनावश्यक परेशानी करने पर संबंधित बैकर्स पर कड़ी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने जिला लीड बैंक आफिसर को प्रकरण को शीघ्रता से निराकरण कराने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा संचालित होने वाले पोषण अभियान के एप्स में पोषण ट्रेकर की गतिविधियों को ऑनलाईन अपलोड नहीं करने तथा योजनाओं का मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने जिले के सभी नौ परियोजना अधिकारियों को विरूद्ध शोकॉज नोटिस जारी करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने 1 सितम्बर से 30 सितम्बर पर चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह को बेहतर संचालन तथा क्रियान्वयन करने के लिए महिला एवं बालविकास विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना, जल जीवन मिशन, छत्तीसगढ़ महतरी वंदन योजना, सहित केन्द्र तथा राज्य की प्राथमिकत वाली सभी योजनाओं के क्रियान्यन की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related posts

10 साल पूर्व गुम नाबालिक बालिका को पाण्डातराई पुलिस ने जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश से सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलाया, परिजनों में खुशी की लहर। 

bpnewscg

लोहारा पुलिस भेड़ चोर को पकड़ा ,आरोपियो के कब्जे से माल बरामद

bpnewscg

सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित 12वीं में भव्य यादव ने मारी बाजी 

bpnewscg

Leave a Comment