BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी

20240905_073131-BlendCollage
20240905_073131-BlendCollage
previous arrow
next arrow
यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहे-पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव 
कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं डीएसपी नक्सल ऑपरेशन श्री चंद्राकर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखो एवं यातायात टीम द्वारा सरदार वल्लभ भवन परिसर मेंऑटो रिक्शा चालकों का मीटिंग लेकर यातायात संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया इस दौरान पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा प्राप्त यातायात जागरूकता ऑटो स्टेपनी वाइंडिंग को रिक्शा चालकों के दिया जाकर स्टेपनी में लगाया गया, यातायात प्रभारी श्री खलखों द्वारा ऑटो रिक्शा चालकों को सड़क के किनारे पार्किंग नहीं करने एवं व्यवस्थित रूप से अपना वाहन को खड़ी करने एवं शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने बताया गया ओव्हर स्पीड, वाहन चलाते समय मोबाईल मोबाइल का उपयोग नहीं करने एवं सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में ऑटो रिक्शा चालकों को बताया गया।
यातायात प्रभारी श्री प्रवीण खलखों ने ऑटो रिक्शा चालकों को बताया कि ऑटो रिक्शा चलाते समय अपना संपूर्ण डॉक्यूमेंट अपने पास रखें, एवं उन्हें होने वाली समस्या के बारे में भी जानकारी ली,उन्होंने ट्रैफ़िक सिग्नल, जेब्रा क्रॉसिंग, और वाहन चलाते समय ध्यान रखने वाले दूसरे नियमों के बारे में भी बताया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव का जिलेवासियों से अपील 
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कबीरधाम जिले की आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, ओव्हर स्पीड वाहन न चलाएं शराब सेवन कर वाहन न चलायें। यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहे।
इस दौरान ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष आकाश एवं ऑटो चालक एवं यातायात स्टाफ सतीश मिश्रा ,संजू चंद्रवंशी भगवान दास अनंत उपस्थित थे

 

Related posts

नंदकुमार साय को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा , मुख्यमंत्री ने दिया बधाई

bpnewscg

तीन लाख का सुपारी लेकर हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार    गड़ा धन निकालने का झांसा देकर दिया था घटना को अंजाम 

bpnewscg

शुभ मुहूर्त देख कर गांवों में बड़े तदात पर हो रहे गृह प्रवेश तो कही भूमिपूजन 

bpnewscg

Leave a Comment