BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नगर के गणेंश पंडालो में जाकर लिया आशीर्वाद

Flex 10x20 new_1
Flex 10x20 new_1
previous arrow
next arrow
कवर्धा- स्थानीय विधायक एवं उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने दो दिवसीय प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमो में भाग लिया इस दौरान श्री शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मोटर सायकल से शहर में अनेक पंडालों में विराजित गणेश जी का पूजन कर क्षेत्र वासियों के सुख शांति की कामना की । इस दौरान उन्होंने शहर में विराजित सभी पंडालों के कार्यर्ताओं से भेंट भी किया । श्री शर्मा रात्रि 8 बजे से देर रात तक नगर के गणेश पंडालों में घूमते रहे । प्रमुख रुप भारत माता चौक,राजमहल चौक,पंचमुखी बूढ़ा महादेव ,गंगई मंदिर ,कचहरी पारा,यूनियन चौक,करपात्री चौक,कबीर पारा,ठाकुर पारा व दर्री पारा में विराजमान गणेश पंडालों में दर्शन किये ।
इस दौरान उन्होंने कहा विध्नहर्ता गणेश जी सबका मंगल करें ऐसी कामना है साथ ही उन्होंने गणेश पंडाल के कार्यकर्ताओं से आग्रह भी किया संस्कृति के अनुरूप पूजन अर्चन व विसर्जन का कार्य करे । वाद्ययंत्रों में भक्ति संगीत व परम्परागत वाद्ययन्त्रों का प्रयोग करने प्रोत्साहित किया ।
इस दौरान शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्रीकान्त उपाध्याय, राजा टाटिया ,रिंकेश वैष्णव,पवन देवांगन, उमंग पांडे,दुर्गेश देवांगन,निर्मल द्विवेदी,हेमचन्द चंद्रवंशी, सुनील दोषी, मंजीत बैरागी,राजेन्द्र सांखला,जितेंद्र पांडेय,यश भट्ट,हर्ष खुराना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

 

Related posts

आम आदमी पार्टी से पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी चमेली कुर्रे घोषित

bpnewscg

राहुल गाँधी से ही प्रारम्भ करे पता चल जायेगा किस जाति के हैं- किसान मोर्चा 

bpnewscg

महतारी वंदन योजना : 2 लाख 55 हजार 341 महिलाओं के खाते में पहली किश्त का अंतरण 10 मार्च को

bpnewscg

Leave a Comment