कवर्धा, जिले के वनांचल के बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम तरेगांव जंगल स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत लीला दादर के पीवीटी बैगा समाज के बच्चे की इलाज नहीं मिल पाने से हुई मौत का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है।
मामले को लेकर आज तहसील मुख्यालय बोड़ला में एनएसयूआई के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरनाप्रदर्शन किया गया और कलेक्टर को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन देते हुए स्वास्थ्य विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाए ।कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीतांबर वर्मा एनएसयूआई के प्रदेश सचिव बंटी खान ब्लाक अध्यक्ष जलेश धुर्वे सहित मनमोहन अवस्थी वरिष्ठ कांग्रेसी दीपक माग्रे हरिप्रसाद बंजारे रामचरण साहू रामगोपाल वर्मा सूरज वर्माअमित वर्मा कुमार पटेल राकेश यादव धनीराम जलेश्वर राजेश मेरावी जनपद सदस्य, सरजू यादव तुलसीराम बैगा मनस धुर्वे तोलू राम आदि उपस्थित थे
क्या है मामला
पिछले गुरुवार को बैगा बच्चे रवि बैगा को इलाज के लिए तरेगांव के अस्पताल में लाया गया था जहां डॉक्टर के द्वारा लापरवाही बरतते हुए बच्चे को एंबुलेंस उपलब्ध न करते हुए सीधे मोटरसाइकिल में ही परिजनों को इलाज के लिए बोड़ला भेज दिया गया अपने संबोधन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीतांबर वर्मा मनमोहन अवस्थी बंटी खान दीपक मगरे जलेश धुर्वे आदि ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जांच की मांग की उन्होंने पूर्व की घटनाओं का जिक्र करते हुए शासन प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा स्वच्छंद व्यवहार किए जाने की आलोचना करते हुए शासन प्रशासन को चुस्त दुरुस्त बनाने की मांग की और कहा कि आंदोलन के माध्यम से क्षेत्र की समस्या को लगातार मंच के माध्यम से उठाकर शासन प्रशासन को चेताने का काम करते रहेंगे
रास्ते में ही हो गई थी बच्चे की मौत
तरेगांव स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस नहीं उपलब्ध कराए जाने के बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला मोटरसाइकिल से लाया जा रहा था इस दौरान रास्ते में ही बच्चे की मौत
हो गई थी जिसे लेकर एनएसयूआई के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए आज तहसीलदार को जिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन सोपा गया है
लगाए गंभीर आरोप
तरेगांव स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर के द्वारा वीडियो कॉल से मरीज को देखकर रिफर करने के गम्भीर आरोप लगाए हैं, तरेगाव के हॉस्पिटल में रुचि न लेते हुए कुंडा में प्राइवेट क्लीनिक चलाई जाने के आरोप लगाते हुए साथ ही हफ्ते में एक बार स्वास्थ्य केंद्र आने के आरोप एनएसयूआई के द्वारा लगाए गए इस प्रकार ज्ञापन में एनएसयूआई के द्वारा स्वास्थ्य विभाग कर गंभीर आरोप लगाए गए हैं पांच सूत्रीय ज्ञापन पर जल्द ही मांग पूरा किए जाने की बात कही है नहीं तो आंदोलन किए जाने की बात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा कही गई है लगाया
की गई जांच की मांग
सर्पदंश से पीड़ित बैगा बालक की इलाज न होने व एंबुलेंस नहीं मिलने पर हुई मौत के मामले में एनएसयूआई व कांग्रेस से कार्यकर्ताओं ने जांच की मांग की है उन्होंने मामले में संबंधित डॉक्टर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग व कार्यवाही करने की मांग की है
परिजन भी हुए शामिल
एनएसयूआई के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ किए गए धरना प्रदर्शन में पीड़ित परिवार के लोगों ने भी भाग लिया परिवार के सदस्यों में बच्चों की मां पिता व उनके परिवार के अन्य सदस्य भाग लिए पीड़ित परिवार में समरथ बैगा सुंदरिया भाई बैसाखू फुलकैना भाई ढोलू राम तुलसीराम सहित परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए