BP NEWS CG
Breaking Newsकवर्धाबड़ी खबरसमाचारसिटी न्यूज़

कवर्धा शहर को मिली एक और बड़ी सौगात ,उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयास से 10 करोड़ की लागत से बनेगा गौरव पथ

Flex 10x20 new_1
IMG-20250112-WA0002
IMG-20250112-WA0002
previous arrow
next arrow
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के इस एतिहासिक सौगात के लिए भाजपा कवर्धा शहर मंडल ने जताया आभार
कवर्धा – भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनने के बाद लगातार कवर्धा क्षेत्र में विकास की गाडी तेज रफ़्तार से दौड़ने लगी है . जहाँ करोडो रूपये के विकास कार्य शहर में निर्माणाधीन है वही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयास से कवर्धा को एक और बड़ी सौगात मिली है . वार्ड वासियों के बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा करने के लिए प्रयासरत उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व नगरपालिका परिषद का मेहनत धरातल पर सफल होते दिखाई देने लगा है .
नगरी प्रशासन विभाग ने नगर पालिका परिषद के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत लोहारा बायपास रोड से नवीन बाजार तक गौरव पथ निर्माण कार्य हेतु अधोसंरचना मद से 1073.88 लाख लगभग 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है |
उक्त मार्ग निर्माण से कवर्धा शहर को घोटिया रोड चौडीकरण के साथ एक और नये चौड़ी सड़क का सौगात मिलने जा रहा है यह रोड शहर के यातायात व्यवस्था के लिए मिल का पत्थर साबित होगा साथ ही नगर विकास में इसकी बड़ी भूमिका होगी . लगातार विकसित हो रहे कवर्धा के लिए इसे बड़ी उपलब्धी के रूप में देखा जा रहा है . गौरव पथ निर्माण हेतु स्वीकृति से शहर वासियों में उत्साह है मोहल्ले वासियों ने स्थानीय विधायक को सडक स्वीकृति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है .
भारतीय जनता पार्टी के शहर मंडल के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने इस बड़ी सौगात के लिए नगर वसियो की ओर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ,उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं सांसद संतोष पाण्डेय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है विगत एक वर्षो में स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने कवर्धा को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने कार्य किया है कवर्धा शहर को लम्बे समय से जिन बड़े विकास कार्यो की आवश्यकता थी उनमे बहुत से कार्य विजय शर्मा जी के प्रयास से धरातल में मूर्त रूप लेने लगा है. इसी कड़ी में कवर्धा लोहारा रोड बायपास से नवीन बाजार तक गौरव पथ का निर्माण शहर विकास में मिल का पत्थर साबित होगा . बड़े लम्बे समय से पिलारी नहर रोड में रहने वाले रहवासी इस सडक की प्रतीक्षा कर रहे है आने वाले समय में यह गौरव पथ शहर का एक और मुख्य मार्ग के रूप में विकसित होगा . उन्होंने राशी स्वीकृति के लिए नगरी प्रशासन मंत्री अरुण साव का भी आभार व्यक्त किया है .

 

Related posts

नक्सली हमले में शाहिद हुए जवानों को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

bpnewscg

सहसपुर लोहारा में 10 दिसंबर को स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन 

bpnewscg

स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल 

bpnewscg

Leave a Comment